पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने रविवार को हुए लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या प्रकरण पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह राबड़ी आवास पर ऐश्वर्या राय और उनके पूरे परिवार और लालू परिवार के बीच विवाद हुआ, वह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है, उसे परिवार में सुलझाना चाहिए.
'लड़की के साथ न्याय होना चाहिए'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक बातें नहीं कर सकते. इससे हमें भी दुख हुआ है. लड़की के साथ न्याय होना चाहिए. राबड़ी देवी और लालू यादव को इस मामले को सुलझाना चाहिए. अजीत चौधरी ने कहा कि ये दो परिवारों के बीच का मामला है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
'लालू परिवार में ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती'
अजित चौधरी ने कहा कि लालू परिवार को पूरा देश जानता हैं. इस लिहाज से उनके परिवार में ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती. इन मामलों को अपने घर के अंदर ही सुलझा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में राबड़ी देवी को ऐश्वर्या और उसके परिवार के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए.