पटना: बीजेपी और जेडीयू में विवाद (Dispute Between BJP and JDU) गहराता जा रहा है. पहले से ही दोनों दलों के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर मतभेद थे, अब लखीसराय में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता को जेडीयू में शामिल (BJP Workers Join JDU) कराने से नाराजगी बढ़ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) को गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में JDU-BJP गठबंधन पर जेडीयू राष्ट्रीय ललन सिंह का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कुछ कहा
गठबंधन धर्म का पालन करे जेडीयू: संजय जायसवाल ने जेडीयू को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के शामिल होने से बीजेपी जैसी पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जेडीयू को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम भी चाहें तो हर रोज जेडीयू के 50 कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा सकते हैं.
बीजेपी को जेडीयू का झटका: दरअसल, लखीसराय में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हुए थे. जिसमें लखीसराय बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार, पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार भी शामिल हैं. खुद ललन सिंह ने उन नेताओं को माला पहनाकर और अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया.
'पार्टी नहीं परिवार है जेडीयू': मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है. यहां पर सिर्फ बड़े नेताओं का ही नहीं, बल्कि छोटे कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जाता है. इस दौरान मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार समेत कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: ललन सिंह के बयान को हल्के में न लें.. UP चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में गिर सकती है सरकारः कांग्रेस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP