ETV Bharat / city

तेजस्वी पर BJP का पलटवार, उपचुनाव में हार देखकर हताशा में झूठा आरोप लगा रहे नेता प्रतिपक्ष - Prem Ranjan Patel

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने दावा किया है कि 30 अक्टूबर को होने वाले तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 3:14 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में सरकारी तंत्र के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. जिसके बाद एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है. उनके आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो गया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आरजेडी (RJD) के नेताओं को समझ में आ गया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उनकी हार होने जा रही है. उन्होंने कहा कि वहां की जनता एनडीए (NDA) उम्मीदवारों को जिताने का मन बना चुकी है, इसलिए तेजस्वी यादव बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. सच्चाई यही है कि जनता पूरी तरह से इस बार भी एनडीए के साथ है और दोनों विधानसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवारों की ही जीत होगी.

प्रेम रंजन पटेल का बयान

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उपचुनाव में लालू यादव चुनाव प्रचार करने गए थे, लेकिन लोगों ने देखा था कि कैसे 2020 के विधानसभा चुनाव में उसी लालू-राबड़ी राज को लेकर तेजस्वी ने जनता से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि लालू के चुनाव प्रचार करने से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि जनता सच्चाई समझ रही है और जनता को अभी भी लालू-राबड़ी शासनकाल याद है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता ने पूरी तरह से मन बना रखा है कि इस बार भी एनडीए के उम्मीदवारों को ही जिताएंगे. यही वजह है कि अपनी हार को देखकर हताश विपक्ष लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहा है, जो कि गलत है. चुनाव आयोग दोनों जगहों पर उपचुनाव करवा रहा है. कहीं न कहीं सारी व्यवस्था को चुनाव आयोग ही देख रहा है. ऐसे में इन आरोपों का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा आरोप- JDU कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है बिहार पुलिस, केंद्रीय बल की सुरक्षा में हो चुनाव

आपको बताएं कि तेजस्वी यादव ने पुलिस प्रशासन को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि उप चुनाव में बिहार पुलिस जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक एक महीना पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. आरजेडी ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में सरकारी तंत्र के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. जिसके बाद एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है. उनके आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो गया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आरजेडी (RJD) के नेताओं को समझ में आ गया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उनकी हार होने जा रही है. उन्होंने कहा कि वहां की जनता एनडीए (NDA) उम्मीदवारों को जिताने का मन बना चुकी है, इसलिए तेजस्वी यादव बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. सच्चाई यही है कि जनता पूरी तरह से इस बार भी एनडीए के साथ है और दोनों विधानसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवारों की ही जीत होगी.

प्रेम रंजन पटेल का बयान

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उपचुनाव में लालू यादव चुनाव प्रचार करने गए थे, लेकिन लोगों ने देखा था कि कैसे 2020 के विधानसभा चुनाव में उसी लालू-राबड़ी राज को लेकर तेजस्वी ने जनता से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि लालू के चुनाव प्रचार करने से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि जनता सच्चाई समझ रही है और जनता को अभी भी लालू-राबड़ी शासनकाल याद है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता ने पूरी तरह से मन बना रखा है कि इस बार भी एनडीए के उम्मीदवारों को ही जिताएंगे. यही वजह है कि अपनी हार को देखकर हताश विपक्ष लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहा है, जो कि गलत है. चुनाव आयोग दोनों जगहों पर उपचुनाव करवा रहा है. कहीं न कहीं सारी व्यवस्था को चुनाव आयोग ही देख रहा है. ऐसे में इन आरोपों का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा आरोप- JDU कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है बिहार पुलिस, केंद्रीय बल की सुरक्षा में हो चुनाव

आपको बताएं कि तेजस्वी यादव ने पुलिस प्रशासन को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि उप चुनाव में बिहार पुलिस जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक एक महीना पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. आरजेडी ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.