पटना: राष्ट्रीय जनता दल, राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को गिरा देने का कोई मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहता है. एनडीए में जदयू और भाजपा के बीच के विवाद को आरजेडी पोस्टर के जरिए दिखाने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है और साफ-साफ कहा है कि विपक्ष जिस मंसूबे से इस तरह का पोस्टर लगाता है, विपक्ष कभी भी उसमें सफल नहीं होगा. बिहार में भाजपा और जदयू की गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन को बिहार की जनता ने पूरी तरह से रिजेक्ट किया है और हार के बाद लगातार एनडीए में खटास आए. इसको लेकर वह लोग कोशिश कर रहे हैं, कभी वह मुख्यमंत्री को आमंत्रित करते हैं, कभी जदयू और बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसमें वह निश्चित तौर पर सफल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब जनता ही उन्हें मैंडेट नहीं दिया है तो फिर इस तरह की राजनीति से कुछ नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैक्सीन के ड्राई रन का लिया जायजा, प्रधान सचिव भी रहे मौजूद
बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से छह विधायकों को अपने पाले में तोड़ लिया, जिसपर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अरुणाचल प्रदेश की उस घटना को लेकर बिहार में भी सियासत गर्म होती दिखी. आरजेडी नीतीश कुमार को लाचार नेता बता रहा है. इसको लेकर बिहार की सियासत गर्म है.