ETV Bharat / city

सहनी को UP में सहन नहीं कर पा रही BJP, बोली- 'कोई भी जाकर लड़ ले, उसे अपनी ताकत का पता चल जाएगा' - BJP reacts on Mukesh Sahni

बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने के फैसले पर कहा कि कोई भी लड़ लें, उन्हें अपनी ताकत का अंदाजा लग जाएगा. वहीं, प्रवक्ता शक्ति यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये बेमेल गठबंधन जल्द दी बिखर जाएगा.

Mukesh Sahni
Mukesh Sahni
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:55 PM IST

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर बिहार एनडीए (Bihar NDA) में तलवारें खिंच गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने वहां बीजेपी (BJP) के खिलाफ सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नीतीश सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के इस ऐलान से गठबंधन के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: सहनी का मिशन UP: 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, 50 हजार घरों तक पहुंचाएंगे फूलन देवी की प्रतिमा

उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवार उतारने के फैसले के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष जहां एनडीए की एकता को लेकर सवाल उठाने लगा है, वहीं बीजेपी का तर्क है कि लोकतंत्र में कोई भी कहीं भी चुनाव लड़ सकता है.

बीजेपी और आरजेडी प्रवक्ताओं के बयान

बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) के मुताबिक मुकेश सहनी की पार्टी के साथ हमारा सिर्फ बिहार में ही गठबंधन है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी पार्टी चुनाव लड़े, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका दावा है कि वहां फिर से योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी.

प्रेम रंजन पटेल का दावा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में विकास के लिए काम किया है, यूपी की जनता उनसे काफी खुश है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे कई दल मैदान में हैं, बावजूद इसके अगर कोई अन्य दल भी वहां भाग्य आजमाने पहुंचे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेने वाला.

"मुकेश सहनी क्या, कोई भी जाकर लड़ लें, पता चल जाएगा. सबको अपनी-अपनी ताकत का अंदाजा लग जाएगा"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: LJP का नहीं है जनाधार, जाति के आधार पर लड़ेगी चुनाव

मुकेश सहनी के यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान से विपक्ष को एनडीए पर हमला करने का मौका मिल गया है. प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से दरक चुका है. यही कारण है कि वीआईपी वहां बीजेपी के खिलाफ ताल ठोक रही है. उन्होंने कहा कि यह बेमेल गठबंधन कभी भी टूट सकता है, क्योंकि यहां जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने हितों के लिए सभी एक साथ आए हैं.

"बीजेपी के जो घटक दल हैं, वे आपस में नुराकुश्ती क्यों खेल रहे हैं. सवाल है बिहार की तरक्की और खुशहाली का, लेकिन उस पर तो कोई काम हो नहीं हो रहा है. कभी भी यह बेमल गठबंधन टूट सकता है"- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

आपको बताएं कि पिछले कुछ समय से वीआईपी और बीजेपी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये तनातनी तब और बढ़ गई थी, जब पिछले महीने फूलन देवी के शहादत दिवस पर मुकेश को यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. उन्हें टर्मिनल से बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. बाद में उन्हें दूसरे विमान से कोलकाता भेज दिया गया था.

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर बिहार एनडीए (Bihar NDA) में तलवारें खिंच गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने वहां बीजेपी (BJP) के खिलाफ सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नीतीश सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के इस ऐलान से गठबंधन के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: सहनी का मिशन UP: 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, 50 हजार घरों तक पहुंचाएंगे फूलन देवी की प्रतिमा

उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवार उतारने के फैसले के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष जहां एनडीए की एकता को लेकर सवाल उठाने लगा है, वहीं बीजेपी का तर्क है कि लोकतंत्र में कोई भी कहीं भी चुनाव लड़ सकता है.

बीजेपी और आरजेडी प्रवक्ताओं के बयान

बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) के मुताबिक मुकेश सहनी की पार्टी के साथ हमारा सिर्फ बिहार में ही गठबंधन है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी पार्टी चुनाव लड़े, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका दावा है कि वहां फिर से योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी.

प्रेम रंजन पटेल का दावा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में विकास के लिए काम किया है, यूपी की जनता उनसे काफी खुश है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे कई दल मैदान में हैं, बावजूद इसके अगर कोई अन्य दल भी वहां भाग्य आजमाने पहुंचे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेने वाला.

"मुकेश सहनी क्या, कोई भी जाकर लड़ लें, पता चल जाएगा. सबको अपनी-अपनी ताकत का अंदाजा लग जाएगा"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: LJP का नहीं है जनाधार, जाति के आधार पर लड़ेगी चुनाव

मुकेश सहनी के यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान से विपक्ष को एनडीए पर हमला करने का मौका मिल गया है. प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से दरक चुका है. यही कारण है कि वीआईपी वहां बीजेपी के खिलाफ ताल ठोक रही है. उन्होंने कहा कि यह बेमेल गठबंधन कभी भी टूट सकता है, क्योंकि यहां जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने हितों के लिए सभी एक साथ आए हैं.

"बीजेपी के जो घटक दल हैं, वे आपस में नुराकुश्ती क्यों खेल रहे हैं. सवाल है बिहार की तरक्की और खुशहाली का, लेकिन उस पर तो कोई काम हो नहीं हो रहा है. कभी भी यह बेमल गठबंधन टूट सकता है"- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

आपको बताएं कि पिछले कुछ समय से वीआईपी और बीजेपी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये तनातनी तब और बढ़ गई थी, जब पिछले महीने फूलन देवी के शहादत दिवस पर मुकेश को यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. उन्हें टर्मिनल से बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. बाद में उन्हें दूसरे विमान से कोलकाता भेज दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.