पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा हमेशा चढ़ा ही रहता है. आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (RJD Vice President Shivanand Tiwari) के नीतीश कुमार को आश्रम जाने की नसीहत देने वाले बयान ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है. वहीं बीजेपी इसे भुनाने की कोशिश में लग गई है. प्रवक्ता प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी जल्द ही जेडीयू को अलग कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएगा. आरजेडी जल्द ही नीतीश कुमार को रिटायर कर आश्रम में भेजेगा. शिवानंद ने सही कहा कि विपक्षी एकता तराजू पर मेढक तौलने के समान होगा.
ये भी पढ़ेंः शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश जी आश्रम खोलने से पहले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए
शिवानंद तिवारी के बयान को गंभीरता से ले रही बीजेपीः बीजेपी ने आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान को गंभीरता से लिया है. इसलिए बीजेपी की ओर से कहा गया है कि आरजेडी नेता नीतीश कुमार को ठिकाने लगाना चाहते हैं. बीजेपी ने शिवानंद तिवारी के बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि आरजेडी ने नीतीश कुमार के लिए रिटायरमेंट प्लान तय कर लिया है. राज्य परिषद की बैठक में शिवानंद तिवारी ने हकीकत बयां किया है. वहीं आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान पर बिहार में बवाल खड़ा हो गया है.
जेडीयू और आरजेडी के बीच चल रहा है शह-मात का खेलः शिवानंद तिवारी के बयान पर कयास लगाते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी व जेडीयू के बीच शह-मात का खेल जारी है. लालूजी ने जब मुलायम को पीएम नहीं बनने दिया तो नीतीश को क्यों बनाएंगे. जेडीयू व आरजेडी में कौन किसको पहले ठिकाने लगाता है, यही देखना बचा है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के राज्य परिषद की बैठक के दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि भाई आश्रम खोलने वाली की बात को याद रखिएगा. 2025 में मुख्यमंत्री बनाईए तेजस्वी को उसके बाद आश्रम खोलिए. हम भी जाएंगे उस आश्रम में.
"आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक के बाद महागठबंधन में खेमेबाजी की बातें परत दर परत खुलकर सामने आने लगी है. शिवानंद तिवारी लालू जी के पुराने मित्र हैं और उनके मूड और माइंड को समझते हैं और उसी के अनुकूल वह समय समय पर बातें करते आए हैं. इसलिए उनका बयान मायने रखता है" - निखिल आनंद, बीजेपी नेता