नई दिल्ली/पटना : मिशन 2024 की तैयारियों के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली की यात्रा (nitish kumar delhi visit) का आज तीसरा दिन हैं. दिल्ली यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर करारा हमला (bjp mp ravi shankar prasad) बोला है. उन्होंने नीतीश कीक दिल्ली यात्रा को 'राजनीतिक तीर्थ यात्रा' करार दिया.
ये भी पढ़ें - 'थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनेगा, सब एकजुट होने पर राजी', मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश
'राजनीतिक तीर्थ यात्रा' पर नीतीश कुमार दिल्ली आए' : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार के दिल्ली यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ने की बात कर रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक तीर्थ यात्रा पर दिल्ली में है, जबकि बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं, राज्य में खौफ का राज आ गया है. पूर्व कानून मंत्री अभी तक फरार है.
रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछा कि क्या नीतीश कुमार चंद्रशेखर, देवगौड़ा और गुजराल सरकार को गिराने वाले कांग्रेस और भ्रष्टाचार के मामले में फंसे नेताओं के कुनबे को जोड़ कर देश के सबसे लोकप्रिय और मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश आशा, विकास, ऊर्जा और बेहतर भविष्य के रास्ते पर आगे बढ़ गया है और अब देश इस तरह के अवसरवादी गठबंधन पर भरोसा करने को तैयार नहीं है.
क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.