ETV Bharat / city

'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

बीजेपी में तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने की मांग (Demand to Make Tarkishore Prasad CM of Bihar) उठने लगी है. बीजेपी विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) ने कहा कि मेरी निजी राय है कि उनकी मेहनत, प्रतिभा और कार्यों को देखते हुए आने वाले समय में जरूर मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

बीजेपी में तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने की मांग
बीजेपी में तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने की मांग
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 10:47 PM IST

पटना: इन दिनों बिहार एनडीए में सत्ता का संघर्ष चल रहा है. पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के तीनों विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया और उसके बाद उनको मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया. वहीं अब बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचने के आसार दिखने लगे हैं. यही वजह है कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के नाम पर लॉबिंग शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) ने खुले तौर पर उनके नाम की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो बतौर डिप्टी सीएम मेहनत कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनको जरूर मौका दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर को बताया CM मटेरियल, कहा- 'बीजेपी में इनसे अच्छा व्यक्ति नहीं मिलेगा'

तारकिशोर प्रसाद को CM बनाने की मांग: अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय बिहारी ने तारकिशोर प्रसाद को सीएम बनाने की मांग की (Vinay Bihari Demands Tarkishore Prasad to be Made CM) है. उन्होंने कहा कि तारकिशोर प्रसाद अच्छा काम करते हैं. मेहनती हैं और अधिकांश बीजेपी विधायक उनसे संतुष्ट भी हैं. लिहाजा हम अपने नेतृत्व से कहेंगे कि जब भी बिहार में मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा हो तो उनके नाम पर विचार करें.

"तारकिशोर प्रसाद जी हमारे नेता हैं. उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं. अपना काम अच्छे से कर रहे हैं. उनके कार्यक्रम को देखते हुए, उनकी प्रतिभा को देखते हुए, वो जितनी मेहनत कर रहे हैं, उस मेहनत को देखते हुए मेरी पर्सनल राय है कि जब भी ऐसा समय आएगा तब तारकिशोर जी को ये मौका मिलना चाहिए. हमारे यहां शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा कि इस तरह का अवसर आएगा तो किसको मुख्यमंत्री बनाना चाहिए"- विनय बिहारी, विधायक, भारतीय जनता पार्टी

2020 में 2005 वाला नीतीश नहीं: इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनय बिहारी ने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि 2005 में जो नीतीश कुमार थे, वह 2020 में नहीं हैं. उनको योगी आदित्यनाथ की तरह फिर से 2005 वाला नीतीश कुमार बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री को 2005 की तरह काम करने की जरूरत है. हालांकि विधायक ने कहा कि आदमी कमजोर नहीं होता है, बल्कि स्थिति कमजोर बना देती है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में फिलहाल 77 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि जेडीयू 45 विधायकों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी है. इसके बावजूद नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: RJD का पोस्टर प्रहार: कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश कुमार .. लेकिन 'झुकेगा नहीं...'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: इन दिनों बिहार एनडीए में सत्ता का संघर्ष चल रहा है. पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के तीनों विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया और उसके बाद उनको मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया. वहीं अब बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचने के आसार दिखने लगे हैं. यही वजह है कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के नाम पर लॉबिंग शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) ने खुले तौर पर उनके नाम की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो बतौर डिप्टी सीएम मेहनत कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनको जरूर मौका दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर को बताया CM मटेरियल, कहा- 'बीजेपी में इनसे अच्छा व्यक्ति नहीं मिलेगा'

तारकिशोर प्रसाद को CM बनाने की मांग: अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय बिहारी ने तारकिशोर प्रसाद को सीएम बनाने की मांग की (Vinay Bihari Demands Tarkishore Prasad to be Made CM) है. उन्होंने कहा कि तारकिशोर प्रसाद अच्छा काम करते हैं. मेहनती हैं और अधिकांश बीजेपी विधायक उनसे संतुष्ट भी हैं. लिहाजा हम अपने नेतृत्व से कहेंगे कि जब भी बिहार में मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा हो तो उनके नाम पर विचार करें.

"तारकिशोर प्रसाद जी हमारे नेता हैं. उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं. अपना काम अच्छे से कर रहे हैं. उनके कार्यक्रम को देखते हुए, उनकी प्रतिभा को देखते हुए, वो जितनी मेहनत कर रहे हैं, उस मेहनत को देखते हुए मेरी पर्सनल राय है कि जब भी ऐसा समय आएगा तब तारकिशोर जी को ये मौका मिलना चाहिए. हमारे यहां शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा कि इस तरह का अवसर आएगा तो किसको मुख्यमंत्री बनाना चाहिए"- विनय बिहारी, विधायक, भारतीय जनता पार्टी

2020 में 2005 वाला नीतीश नहीं: इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनय बिहारी ने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि 2005 में जो नीतीश कुमार थे, वह 2020 में नहीं हैं. उनको योगी आदित्यनाथ की तरह फिर से 2005 वाला नीतीश कुमार बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री को 2005 की तरह काम करने की जरूरत है. हालांकि विधायक ने कहा कि आदमी कमजोर नहीं होता है, बल्कि स्थिति कमजोर बना देती है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में फिलहाल 77 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि जेडीयू 45 विधायकों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी है. इसके बावजूद नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: RJD का पोस्टर प्रहार: कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश कुमार .. लेकिन 'झुकेगा नहीं...'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 30, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.