ETV Bharat / city

'सिद्धांत विहीन राजनीति करनेवालों को जनता सबक सिखाएगी', विजय सिन्हा का उपचुनाव को लेकर बयान - नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक मर्यादा की परवाह किए बगैर कुर्सी के पाने के लिए कुछ भी करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

उपचुनाव को लेकर विजय सिन्हा का बयान
उपचुनाव को लेकर विजय सिन्हा का बयान
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 2:34 PM IST

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों को लेकर उपचुनाव होना है. इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर चुनाव होगा. बिहार में नई सरकार बनी है. बीजेपी अभी विपक्ष में है और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दावा (Vijay Sinha Statement Regarding byelection) किया है कि, जिस तरह से जनादेश का अपमान करके नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार का गठन किया है और सिद्धांतविहीन राजनीति कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता इस उपचुनाव में उनको सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जंगलराज के बाद अब गुंडाराज, नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश के लिए कही बड़ी बात

सिद्धांतविहीन राजनीति कर रहे नीतीश कुमारः विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पटना में कहा कि जनता मालिक होती है, लेकिन जनता ने देखा है कि किस तरह की सिद्धांतविहीन राजनीति आजकल नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव मिलकर बिहार में कर रहे हैं. बिहार में किस तरह से फिर से अपराधी सक्रिय हो गए हैं. सरकरा बनने के बाद किस तरह का माहौल बना है. यह जनता भी बहुत नजदीक से देख रही है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. निश्चित तौर पर इसमें हमारी पार्टी की बड़ी जीत होगी.

उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगीः उन्होंने कहा कि जनता इस बार नीतीश कुमार को ठीक से सबक सिखाएगी. क्योंकि जनता ने देखा है कि किस तरह से बार-बार वह कुर्सी के लिए गलबहियां कर रहे हैं और किसी भी तरह से कुर्सी पर चिपके रहना चाहते हैं. लेकिन, अब वह समय आ गया है, जनता ऐसे लोगों को पूरी तरह से रिजेक्ट करने का मन बना ली हो. यह उपचुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं है. कहीं ना कहीं यहीं से जनता यह संदेश दे देगी कि जनादेश के अपमान करने वाले लोगों की राजनीति में कोई जगह नहीं होती है.

"जनता मालिक है. इस बार जो जनादेश का अपमान कर सारे सिद्धांत भूलकर भूखे भेड़िये की तरह सत्ता के लिए गलबहिंया किए हैं. दोनों जगह जनता जवाब देगी. राजनीति सिद्धांत और मर्यादा भूलकर सत्ता तक पहुंचने वाले लोग बिहार का मान सम्मान नहीं बढ़ा सकते. जनता यह समझ गई है और इन्हें चुनाव में जवाब देगी" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ेंः 'अपने आप को ईश्वर घोषित करने वालों का अंत निश्चित है', RJD के पोस्टर विजय सिन्हा का हमला

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों को लेकर उपचुनाव होना है. इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर चुनाव होगा. बिहार में नई सरकार बनी है. बीजेपी अभी विपक्ष में है और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दावा (Vijay Sinha Statement Regarding byelection) किया है कि, जिस तरह से जनादेश का अपमान करके नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार का गठन किया है और सिद्धांतविहीन राजनीति कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता इस उपचुनाव में उनको सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जंगलराज के बाद अब गुंडाराज, नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश के लिए कही बड़ी बात

सिद्धांतविहीन राजनीति कर रहे नीतीश कुमारः विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पटना में कहा कि जनता मालिक होती है, लेकिन जनता ने देखा है कि किस तरह की सिद्धांतविहीन राजनीति आजकल नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव मिलकर बिहार में कर रहे हैं. बिहार में किस तरह से फिर से अपराधी सक्रिय हो गए हैं. सरकरा बनने के बाद किस तरह का माहौल बना है. यह जनता भी बहुत नजदीक से देख रही है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. निश्चित तौर पर इसमें हमारी पार्टी की बड़ी जीत होगी.

उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगीः उन्होंने कहा कि जनता इस बार नीतीश कुमार को ठीक से सबक सिखाएगी. क्योंकि जनता ने देखा है कि किस तरह से बार-बार वह कुर्सी के लिए गलबहियां कर रहे हैं और किसी भी तरह से कुर्सी पर चिपके रहना चाहते हैं. लेकिन, अब वह समय आ गया है, जनता ऐसे लोगों को पूरी तरह से रिजेक्ट करने का मन बना ली हो. यह उपचुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं है. कहीं ना कहीं यहीं से जनता यह संदेश दे देगी कि जनादेश के अपमान करने वाले लोगों की राजनीति में कोई जगह नहीं होती है.

"जनता मालिक है. इस बार जो जनादेश का अपमान कर सारे सिद्धांत भूलकर भूखे भेड़िये की तरह सत्ता के लिए गलबहिंया किए हैं. दोनों जगह जनता जवाब देगी. राजनीति सिद्धांत और मर्यादा भूलकर सत्ता तक पहुंचने वाले लोग बिहार का मान सम्मान नहीं बढ़ा सकते. जनता यह समझ गई है और इन्हें चुनाव में जवाब देगी" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ेंः 'अपने आप को ईश्वर घोषित करने वालों का अंत निश्चित है', RJD के पोस्टर विजय सिन्हा का हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.