पटना: बिहार का सियासी पारा इन दिनों कुछ ज्यादा ही गरमाया हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता जमकर एक दूसरे पर टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा बयान (Tarkishore Prasad Statement on Lalan Singh) दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी हैसियत ही नहीं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कोई टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि ललन सिंह पहले अपनी पार्टी और अपने नेता नीतीश कुमार को बचाएं, क्योंकि अब आरजेडी उन्हें आश्रम भेजने वाले हैं. उन्होंने जो सपना प्रधानमंत्री बनने का देखा था, आरजेडी ने उसे चकनाचूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'जिस देश का गृहमंत्री जुमलेबाज हो, उसका भविष्य क्या होगा.. अब तो भाजपा मुक्त भारत ही एक मात्र विकल्प'
ललन सिंह को अपनी पार्टी बचाने की हिदायतः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी ने पहले उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया, अब मुख्यमंत्री की भी कुर्सी तेजस्वी यादव को देने की मांग कर रहें हैं. आरजेडी किस तरह का व्यवहार उनके नेता नीतीश कुमार के साथ कर रही है, ललन सिंह इसपर ध्यान दें. बीजेपी और उनके नेता पर कुछ बोलना कितना उचित है ये जनता भी देख रही है. उन्होंने कहा की ज्यादा बोलनेवाले पार्टी के नेता का क्या हाल जनता करेगी, यह समय ही बताएगा. फिलहाल उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए.
जेडीयू का अपना कोई सिद्धांत नहींः तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जेडीयू पार्टी का अपना कोई सिद्धांत नहीं है. नीतीश कुमार जो कहते हैं, वही होता है. वैसा बीजेपी में नहीं है. बीजेपी में राजनीतिक व्यवस्था है और उसके तहत पार्टी चलती है. वहीं जेडीयू में एक ही नेता है नीतीश कुमार और उनके निर्णय से बड़ी संख्या में जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता खफा हैं. इसपर ध्यान दिए बगैर नीतीश कुमार और ललन सिंह काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका खामियाजा इन्हें भुगतना होगा. विपक्ष को एकजुट करने के फेर में जेडीयू का क्या होगा, यह समय बताएगा. मुख्यमंत्री नीतीश की राजनीति का क्या होगा. यह भी उनके पार्टी के नेताओं को समझना होगा, जो बीजेपी के नेताओं पर कटाक्ष कर रहे हैं.
"ललन सिंह की हैसियत नहीं है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कोई टिप्पणी करें. ललन सिंह पहले अपनी पार्टी और अपने नेता नीतीश कुमार को बचाएं, क्योंकि अब आरजेडी उन्हें आश्रम भेजने वाली है. जेडीयू पार्टी का अपना कोई सिद्धांत नहीं है. नीतीश कुमार जो कहते हैं, वही होता है" -तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री