पटना: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के दावों पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार करते हुए कहा कि नतीजे आने दीजिए, कांग्रेस की बोलती बंद हो जाएगी. कांग्रेस ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी ने वादे पूरे नहीं किए, इसलिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
संजय टाइगर ने कांग्रेस के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली बार तो लोकसभा में प्रतिपक्ष की जगह हासिल करना भी कांग्रेस के लिए मुश्किल हो गया था. इस बार फिर से कांग्रेस की वही स्थिति होने वाली है, बस नतीजे आने दीजिए.
18 अप्रैल को बिहार में 5 सीटों पर होगी वोटिंग
दूसरे चरण में 18 अप्रैल को बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग होनी है. भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में दूसरे चरण का चुनाव है. इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी, जबकि भागलपुर और बांका में राजद के प्रत्याशी मैदान में हैं.
दूसरे चरण में एनडीए की तरफ से जदयू के प्रत्याशी
एनडीए की तरफ से इन पांचों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस ने दावा किया था कि पहले चरण के रुझान से पता चल गया है कि मोदी के प्रति लोगों में गुस्सा है और इसलिए लोग महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएंगे.