पटना: बिहार की सियासत में काला जादू ने तहलका मचा दिया है. लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच मुख्यमंत्री आवास पर काला जादू को लेकर बहस छिड़ी है. इस बयानबाजी पर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि लालू यादव अपने किए की सजा भुगत रहे हैं. उन्हें हमने नहीं हटाया, बल्कि जनता ने ही दरकिनार कर दिया है.
नीतीश को भूत-प्रेत और काला जादू से कोई मतलब नहीं
बिहार में 2020 चुनावी साल है. इस साल काला जादू सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि नीतीश कुमार काम करने वाले आदमी हैं. विकास के कामों में दिलचस्पी रखते हैं. उन्हें भूत-प्रेत और काला जादू इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है. जहां तक लालू यादव का सवाल है तो वे अपने किए की सजा भुगत रहे हैं न कि किसी जादू का.
महागठबंधन पर भी बीजेपी का निशाना
इस दौरान बीजेपी ने महागठबंधन को लेकर भी निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता किसी जादू टोने से नहीं, बल्कि अपने जनमत से इस बार के चुनाव में भी लालू एंड पार्टी को उखाड़ फेंकेगी.