पटना: गुरुवार को बिहार के आइंस्टीन वशिष्ठ नारायण सिंह का राजधानी के पीएमसीएच में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. निधन पर शोक संवदेनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, उनके निधन पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि वशिष्ठ बाबू के निधन से राज्य ही नहीं बल्कि देश ने बहुत कुछ खोया है.
बिहार की राजनीति में शोक की लहर
देश के महान गणितज्ञ और आइंस्टीन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार की सुबह पटना के पीएमसीएच में निधन हो गया. निधन से बिहार की राजनीति में शोक की लहर है. उनके निधन के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से बिहार ही बल्कि देश ने बहुत कुछ खोया है. हम उनकी पूर्ति नही कर सकते. वो बिहार के ऐसे रत्न थे. जिन्होंने देश-विदेश में अपनी विद्वानता का परचम लहराया था.
नहीं दिया जवाब
उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी उनके निधन से मर्माहत है. पार्टी की तरफ से मैं उन्हें श्रद्धांजलि देतेा हूं. सरकार के कोई भी अधिकारी या मंत्री के पीएमसीएच नही पहुंचने पर उन्होंने कोई जवाब नही दिया. लेकिन वशिष्ठ बाबू को एक महान गणितज्ञ बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति हुई है.