पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीमांचल के दौरे पर हैं और लगातार बीजेपी पर ट्वीट के जरिए हमलावर हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो तेजस्वी सदन तक नहीं पहुंचे होते. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जान गई है कि तेजस्वी कैसे नेता हैं. आज कल जिस क्षेत्र में तेजस्वी दौरा कर रहे हैं, वहां पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जनता सब देख रही है.
'जनता तेजस्वी यादव का साथ नहीं देने वाली'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सीमांचल के क्षेत्र में जिस तरह से बीजेपी पर निशाना साधने के लिए लगातार तेजस्वी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, उससे लगता है कि वह कहीं ना कहीं ओवैसी से डरे हुए हैं. उनका वोट बैंक खतरे में है, यही कारण है कि आजकल नागरिकता संशोधन कानून के बहाने अपने वोट बैंक को साधने में लगे हैं. लेकिन अब वहां की भी जनता समझ गई है कि तेजस्वी सिर्फ और सिर्फ राजनीति के लिए इस तरह की बयानबाजी या सभा करते हैं. इसीलिए अब जनता तेजस्वी यादव का साथ नहीं देने वाली है.
अपने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं तेजस्वी
बता दें कि मानव श्रृंखला या नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष लगातार एनडीए पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव अपने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी के उन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आज तेजस्वी जो कुछ भी हैं, वह सीएम नीतीश कुमार के कारण ही हैं.