पटना: नीतीश सरकार के जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला बनाने पर जीतन राम मांझी के सवालों पर सहयोगी बीजेपी ने पलटवार किया. पार्टी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि मानव श्रृंखला जागरुकता के लिए जरूरी है. विपक्ष को सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति ही समझ आएगी.
जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला जरुरी
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में इन दिनों पर्यावरण संकट है. जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति को लेकर मानव श्रृंखला बनायी जा रही है. यह लोगों में जागरूकता के लिए जरूरी है. जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक इनमें हालात नहीं बदलेंगे. विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. मांझी को राज्य की चिंता कम अपने परिवार की चिंता ज्यादा रहती है.
जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश पर लगाए थे आरोप
बता दें कि 2020 में भी सीएम नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जल जीवन हरियाली योजना के लिए ये श्रृंखला बनाई जा रही है. हालांकि विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.