ETV Bharat / city

विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर BJP चुनाव समिति की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले - bihar news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में प्रचार के बाद बिहार भाजपा के नेता बिहार लौट चुके हैं. रविवार को विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी. प्रस्ताव को अब केंद्र के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. बीजेपी 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

भाजपा चुनाव समिति की बैठक संपन्न
भाजपा चुनाव समिति की बैठक संपन्न
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 8:59 PM IST

पटना: बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक (BJP Election Committee Meeting in Patna) आयोजित की गई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री, संगठन मंत्री और चुनाव समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए. डेढ घंटे तक चली इस बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने फिर दोहराया- सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेंगे MLC का चुनाव, जल्द करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

औरंगाबाद सीट को लेकर भाजपा-जदयू के बीच तकरार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि- 'चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. भाजपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन चुकी है. प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जाएगा और सहमति मिलते ही प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. औरंगाबाद सीट पर भी भाजपा लड़ेगी.' गौरतलब है कि जदयू की नजर भी औरंगाबाद सीट पर है.

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. फिलहाल बिहार विधान परिषद में जेडीयू के सबसे अधिक 23 विधान पार्षद हैं. बीजेपी के सदस्यों की संख्या 16 है, आरजेडी के केवल 5 एमएलसी हैं. वहीं कांग्रेस के तीन, सीपीआई के दो विधान पार्षद हैं. इसके अलावे हम और वीआईपी के 1-1 सदस्य हैं. वैसे तो विधान परिषद की खाली हुई 24 सीटों में से ज्यादातर बीजेपी और जेडीयू के हैं, लेकिन आरजेडी के लिए सदन में अपनी स्थिति मजबूत करना है तो इसमें से अधिक से अधिक सीट जीतना जरूरी होगा.

भाजपा-जदयू मिलकर लड़ेगी चुनाव: पिछले साल 2 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद आरजेडी के लिए 24 विधान परिषद सीटों का चुनाव महत्वपूर्ण है. लेकिन उपचुनाव की तरह ही विधान परिषद चुनाव में भी महागठबंधन बिखर चुका है. दूसरी तरफ एनडीए में बीजेपी और जेडीयू एक बार फिर से एकजुटता के साथ इस चुनाव में लड़ने जा रही है. बीजेपी 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. 11 सीट पर जेडीयू और एक सीट पर पशुपति पारस की आरएलजेपी चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ड्राइविंग सीट चाहता है RJD, लेकिन बगैर कांग्रेस के सहयोग के सफलता आसान नहीं!

ये भी पढ़ें- बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक (BJP Election Committee Meeting in Patna) आयोजित की गई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री, संगठन मंत्री और चुनाव समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए. डेढ घंटे तक चली इस बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने फिर दोहराया- सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेंगे MLC का चुनाव, जल्द करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

औरंगाबाद सीट को लेकर भाजपा-जदयू के बीच तकरार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि- 'चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. भाजपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन चुकी है. प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जाएगा और सहमति मिलते ही प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. औरंगाबाद सीट पर भी भाजपा लड़ेगी.' गौरतलब है कि जदयू की नजर भी औरंगाबाद सीट पर है.

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. फिलहाल बिहार विधान परिषद में जेडीयू के सबसे अधिक 23 विधान पार्षद हैं. बीजेपी के सदस्यों की संख्या 16 है, आरजेडी के केवल 5 एमएलसी हैं. वहीं कांग्रेस के तीन, सीपीआई के दो विधान पार्षद हैं. इसके अलावे हम और वीआईपी के 1-1 सदस्य हैं. वैसे तो विधान परिषद की खाली हुई 24 सीटों में से ज्यादातर बीजेपी और जेडीयू के हैं, लेकिन आरजेडी के लिए सदन में अपनी स्थिति मजबूत करना है तो इसमें से अधिक से अधिक सीट जीतना जरूरी होगा.

भाजपा-जदयू मिलकर लड़ेगी चुनाव: पिछले साल 2 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद आरजेडी के लिए 24 विधान परिषद सीटों का चुनाव महत्वपूर्ण है. लेकिन उपचुनाव की तरह ही विधान परिषद चुनाव में भी महागठबंधन बिखर चुका है. दूसरी तरफ एनडीए में बीजेपी और जेडीयू एक बार फिर से एकजुटता के साथ इस चुनाव में लड़ने जा रही है. बीजेपी 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. 11 सीट पर जेडीयू और एक सीट पर पशुपति पारस की आरएलजेपी चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ड्राइविंग सीट चाहता है RJD, लेकिन बगैर कांग्रेस के सहयोग के सफलता आसान नहीं!

ये भी पढ़ें- बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.