ETV Bharat / city

बीजेपी ने की बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, कहा- विकास हो रहा प्रभावित

बीजेपी ने बिहार में ठोस जनसंख्या कानून (Population Control Law in Bihar) बनाने की मांग की. हालांकि बीजेपी की ओर से पहले भी इस कानून की मांग की जाती रही है. इस बार इसकी मांग उठ रही है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उसका असर विकास पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी.

Population Control Law in Bihar
Population Control Law in Bihar
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:25 PM IST

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू में कई मुद्दों को लेकर जुबानी जंग चलती रहती है. इसमें बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे तथा ठोस जनसंख्या कानून भी शामिल है. बीजेपी नेता एक ओर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को सिरे से खारिज कर देते हैं तो दूसरी तरफ राज्य के विकास के लिए जनसंख्या पर ठोस कानून (BJP demands population control law in Bihar) चाहते हैं. इधर, जेडीयू नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भाजपा की राय से सहमत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:पूरे देश में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसे धर्म और राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं: गिरिराज सिंह

प्रशासनिक विफलता से बिहार में तेजी से विकास नहीं: बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को विशेष पैकेज दी गई है. बिहार सरकार ने जो भी योजनाएं मांगीं, उससे अधिक केंद्र ने दिये हैं. प्रशासनिक विफलता के कारण बिहार का तेजी से विकास नहीं हो रहा है. अरविंद सिंह ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून की जरूरत है. जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है, उसका भी असर विकास पर पड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग बीजेपी के तरफ से पहले भी होती रही है. बीजेपी शासित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया भी गया है. इसलिए बिहार में भी यह मांग लगातार की जा रही है लेकिन जदयू का रुख बीजेपी से अलग है.

अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

गिरिराज सिंह भी चुके हैं मांग: कुछ दिन पूर्व बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण (Union Minister Giriraj Singh On control law) पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि भारत में जनसंख्या दर बेतहाशा बढ़ रही है. चाइना में एक मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि भारत में एक मिनट में 33 बच्चे जन्म ले रहे हैं. भारत में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. बिहार समेत पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए. इसे धर्म और राजनीतिक के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. इसे भारत के विकास और समरसता से जोड़कर देखना चाहिए.

कुशवाहा ने साधा था निशाना: गिरिराज सिंह के इस बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा (JDU Upendra Kushwaha targeted BJP Giriraj Singh) था. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि मुस्लिम बहुल प्रदेशों में जनसंख्या नियंत्रण में है. चाहे वह केरल हो या अन्य प्रदेश. देश की जनसंख्या बढ़ रही है और यह चिंता वाली बात है. इसे किसी विशेष धर्म से जोड़कर देखना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना, कहा- कमजोर को लगता है डर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू में कई मुद्दों को लेकर जुबानी जंग चलती रहती है. इसमें बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे तथा ठोस जनसंख्या कानून भी शामिल है. बीजेपी नेता एक ओर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को सिरे से खारिज कर देते हैं तो दूसरी तरफ राज्य के विकास के लिए जनसंख्या पर ठोस कानून (BJP demands population control law in Bihar) चाहते हैं. इधर, जेडीयू नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भाजपा की राय से सहमत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:पूरे देश में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसे धर्म और राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं: गिरिराज सिंह

प्रशासनिक विफलता से बिहार में तेजी से विकास नहीं: बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को विशेष पैकेज दी गई है. बिहार सरकार ने जो भी योजनाएं मांगीं, उससे अधिक केंद्र ने दिये हैं. प्रशासनिक विफलता के कारण बिहार का तेजी से विकास नहीं हो रहा है. अरविंद सिंह ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून की जरूरत है. जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है, उसका भी असर विकास पर पड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग बीजेपी के तरफ से पहले भी होती रही है. बीजेपी शासित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया भी गया है. इसलिए बिहार में भी यह मांग लगातार की जा रही है लेकिन जदयू का रुख बीजेपी से अलग है.

अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

गिरिराज सिंह भी चुके हैं मांग: कुछ दिन पूर्व बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण (Union Minister Giriraj Singh On control law) पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि भारत में जनसंख्या दर बेतहाशा बढ़ रही है. चाइना में एक मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि भारत में एक मिनट में 33 बच्चे जन्म ले रहे हैं. भारत में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. बिहार समेत पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए. इसे धर्म और राजनीतिक के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. इसे भारत के विकास और समरसता से जोड़कर देखना चाहिए.

कुशवाहा ने साधा था निशाना: गिरिराज सिंह के इस बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा (JDU Upendra Kushwaha targeted BJP Giriraj Singh) था. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि मुस्लिम बहुल प्रदेशों में जनसंख्या नियंत्रण में है. चाहे वह केरल हो या अन्य प्रदेश. देश की जनसंख्या बढ़ रही है और यह चिंता वाली बात है. इसे किसी विशेष धर्म से जोड़कर देखना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना, कहा- कमजोर को लगता है डर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.