ETV Bharat / city

BJP ने तारापुर के RJD प्रत्याशी के खिलाफ EC में दर्ज कराई शिकायत, उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में वैसे तो सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन लड़ाई आरजेडी और जेडीयू के बीच खासा दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है. चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और उसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है.

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:07 PM IST

बिहार विधानसभा उपचुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर
बिहार विधानसभा उपचुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर

पटना: बिहार में दो सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव (Bihar By Election) है. चुनाव प्रचार खत्म (Election Campaign Over in Bihar) हो गया है और उसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सत्तापक्ष द्वारा अधिकारी के सांठ-गांठ से चुनाव में अनियमितता होने की अशंका जताई तो बीजेपी नेताओं ने भी तारापुर से राजद के उम्मीदवार अरुण शाह पर बीजेपी नेताओं का नाम और फोटो पम्पलेट पर छापकर वोट मांगने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती'

बीजेपी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी कार्यालय से एक प्रतिनिधिमंडल आकर चुनाव आयोग से मिला जिसमें मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, राजू झा और प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भी मौजूद थे. चुनाव आयोग से मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू ने कहा कि- 'राजद के उम्मीदवार जो तारापुर से खड़े हैं वो लगातार बीजेपी नेताओं के फोटो का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो कि गलत है. हमलोगों ने इसकी शिकायत की है ऐसे प्रत्याशी की उम्मीदवारी ही रद्द किया जाय.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- उपचुनाव की वोटिंग से पहले JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम

उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्य एकता मंच के बैनर तले भाजपा कई कार्यक्रम करवाती है और उसी के नाम पर राजद उम्मीदवार जनता के बीच जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है. बता दें कि 30 अक्टूबर यानी शनिवार को बिहार की दो विधानसभा सीटों (Bihar By Election) पर मतदान होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में वैसे तो सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन लड़ाई आरजेडी और जेडीयू के बीच दिलचस्प देखी जा रही है. एक तरफ अपनी साख बचाने के लिए जेडीयू ने अपने सारे दिग्गजों को मैदान में उतार दिया. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुराने तेवर तारापुर जनसभा में देखा गया. इस उपचुनाव में जीत को लेकर सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं लेकिन फिलहाल 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव और फिर इसके नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: ईटीवी भारत से बोले पटना DM- छठे चरण के मतदान में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर

ये भी पढ़ें- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए PMCH के MBBS INTERN

पटना: बिहार में दो सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव (Bihar By Election) है. चुनाव प्रचार खत्म (Election Campaign Over in Bihar) हो गया है और उसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सत्तापक्ष द्वारा अधिकारी के सांठ-गांठ से चुनाव में अनियमितता होने की अशंका जताई तो बीजेपी नेताओं ने भी तारापुर से राजद के उम्मीदवार अरुण शाह पर बीजेपी नेताओं का नाम और फोटो पम्पलेट पर छापकर वोट मांगने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती'

बीजेपी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी कार्यालय से एक प्रतिनिधिमंडल आकर चुनाव आयोग से मिला जिसमें मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, राजू झा और प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भी मौजूद थे. चुनाव आयोग से मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू ने कहा कि- 'राजद के उम्मीदवार जो तारापुर से खड़े हैं वो लगातार बीजेपी नेताओं के फोटो का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो कि गलत है. हमलोगों ने इसकी शिकायत की है ऐसे प्रत्याशी की उम्मीदवारी ही रद्द किया जाय.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- उपचुनाव की वोटिंग से पहले JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम

उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्य एकता मंच के बैनर तले भाजपा कई कार्यक्रम करवाती है और उसी के नाम पर राजद उम्मीदवार जनता के बीच जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है. बता दें कि 30 अक्टूबर यानी शनिवार को बिहार की दो विधानसभा सीटों (Bihar By Election) पर मतदान होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में वैसे तो सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन लड़ाई आरजेडी और जेडीयू के बीच दिलचस्प देखी जा रही है. एक तरफ अपनी साख बचाने के लिए जेडीयू ने अपने सारे दिग्गजों को मैदान में उतार दिया. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुराने तेवर तारापुर जनसभा में देखा गया. इस उपचुनाव में जीत को लेकर सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं लेकिन फिलहाल 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव और फिर इसके नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: ईटीवी भारत से बोले पटना DM- छठे चरण के मतदान में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर

ये भी पढ़ें- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए PMCH के MBBS INTERN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.