पटना: बिहार में 6 से 7 प्रतिशत कुशवाहा वोट बैंक पारंपरिक तौर पर लव और कुश वोट बैंक पर नीतीश कुमार अपना कब्जा मानते हैं. नीतीश कुमार का आधार भी लव-कुश वोट बैंक है. लव-कुश वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी भी अब कमर कस चुकी है. चक्रवर्ती सम्राट अशोक की ख्याति पूरे विश्व में है, लेकिन बिहार में सम्राट अशोक सियासत के केंद्र बिंदु हैं. कुशवाहा वोट बैंक पर दावा करने वाले नेता सम्राट अशोक को अपना आईकॉन मानते हैं.
ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक की जयंती पर BJP करेगी भव्य आयोजन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
सम्राट अशोक की जयंती: बिहार सरकार ने भी उनके तथाकथित जन्मदिन को अवकाश घोषित किया हुआ है. सम्राट अशोक के नाम पर कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा बीजेपी ने शुरू की थी और दिवंगत सूरज नंदन कुशवाहा भव्य कार्यक्रम आयोजित करते थे. बीजेपी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. कार्यक्रम आयोजित कराने का जिम्मा कुशवाहा नेता और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के कंधों पर दी है. आगामी 8 अप्रैल को बीजेपी बापू सभागार में सम्राट अशोक की जयंती (Emperor Ashoka Birth Anniversary) मनाने की तैयारी कर रही है.
BJP करेगी भव्य आयोजन: इस कार्यक्रम में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नित्यानंद राय और संजय जयसवाल मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार से कुशवाहा समाज के लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है. सम्राट अशोक की जयंती मनाने में जेडीयू भी पीछे नहीं है. महात्मा फुले परिषद के तत्वाधान में जेडीयू 9 अप्रैल को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्राट अशोक की जयंती मनाने की तैयारी में है.
BJP JDU का शक्ति प्रदर्शन: जेडीयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है. जेडीयू ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. कार्यक्रम के जरिए दोनों दल शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं. भीड़ के जरिए राजनीतिक पार्टियां भी साबित करने की कोशिश करेंगे कि कुशवाहा हमारे पक्ष में हैं.
''महात्मा फुले परिषद के तत्वावधान में हम सम्राट अशोक की जयंती मनाने जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के दिशा निर्देश में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. हर दल को कार्यक्रम आयोजित कराने का अधिकार है. अगर बीजेपी करा रही है तो इसमें जेडीयू को कोई आपत्ति नहीं है.''- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू
''सम्राट अशोक ने अखंड भारत की कल्पना की थी. उस पर चर्चा भी करेंगे. बीजेपी ने इसे लेकर जो चीजें की हैं, उस पर भी हम चर्चा करेंगे. हम सम्राट अशोक की जयंती पहले से मनाते आ रहे हैं और इस बार भी धूमधाम से मनाने की तैयारी है. हर दल को जयंती मनाने का अधिकार है. वो हम सभी के राजा हैं.''- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री
''सम्राट अशोक की जाति को लेकर भले ही इतिहास कारण कोई मतभेद है, लेकिन राजनीतिक दलों ने जाति के दायरे में बांध लिया है. सम्राट अशोक के बहाने बीजेपी और जेडीयू में संघर्ष है और कुशवाहा वोट बैंक को साधने के लिए दोनों दल आमने-सामने हैं. ये सिर्फ वोट की सियासत है. ये सभी जानते है कि जाति आधारित राजनीति के सहारे ही हमारी सियासत काम करती है.''- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP