ETV Bharat / city

RJD सुप्रीमो के आने से पहले ही HAM का तंज, कहा- चुनाव प्रचार में जायें लालू तो NDA को फायदा - बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अंतराल के बाद पटना लौट रहे हैं. इसे लेकर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. दूसरी ओर उनके पटना पहुंचने से पहले ही विपक्ष हमलावर हो गया है. एनडीए के नेता तंज कसने लगे हैं.

lalu yadav
lalu yadav
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:05 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना आ रहे हैं. उनके पटना पहुंचने और चुनाव प्रचार करने को लेकर सत्तापक्ष के लोगों ने अभी से तंज कसना शुरू कर दिया है. विपक्ष का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के आने और चुनाव प्रचार करने से एनडीए (NDA) को ही फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: आज शाम की फ्लाइट से लालू आ रहे हैं...बिहार में सियासी पारा चढ़ा

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM spokesperson Danish Rizwan) ने कहा है कि उपचुनाव में जनता ने राजद नेताओ को नकार दिया है. अब लालू यादव को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाना चाहते हैं. लालू यादव को राजद महा हथियार समझकर चुनाव प्रचार में उतारना चाह रहा है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. उल्टे एनडीए को ही इसका फायदा होगा. जनता लालू यादव को भ्रष्टाचारी के रूप में जानती है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि लालू यादव काे समाज में नफरत और परिवारवाद के पोषक के रूप में भी लोग जानते हैं. इसीलिए जनता इस बार उनका साथ नहीं दे सकती है. उनके आने से एनडीए को फायदा होगा.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा कि लालू यादव का अपना घर यहां है तो वे आएंगे ही. वे अपने घर लौट रहे हैं. उनका स्वागत है. जहां तक चुनाव प्रचार करने की बात है तो लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. जहां तक मेरा मानना है, उन्हें चुनाव प्रचार में भी नहीं जाना है. अगर चुनाव प्रचार में वे जाते हैं तो कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 6 टन की लालटेन पहुंची RJD कार्यालय, कल पटना आने पर लालू खुद करेंगे रोशन!

बता दें कि लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो के लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना आएंगे. सूत्रों की मानें तो लालू यादव आज दोपहर में दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पटना आएंगी.

फिलहाल लालू यादव का दिल्ली के एम्स के डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉक्टर की सहमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव का पटना जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें डाइट चार्ट समय-समय पर शुगर लेवल की निगरानी करने की सलाह दी है.

दरअसल, बिहार में उपचुनाव के प्रचार के दौरान और कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव बिहार आ रहे हैं. इसलिए भी उनका दिल्ली से पटना आना बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पार्टी के अनुसार फिलहाल लालू यादव का चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना तय नहीं हुआ है. लालू यादव की तबीयत को देखते हुए ही आगे विचार किया जायेगा. लेकिन पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों की सूची में लालू का नाम पहले पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: RJD-Congress: 2 नवंबर के बाद 'हम साथ-साथ हैं' या जुदा होंगी राहें

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना आ रहे हैं. उनके पटना पहुंचने और चुनाव प्रचार करने को लेकर सत्तापक्ष के लोगों ने अभी से तंज कसना शुरू कर दिया है. विपक्ष का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के आने और चुनाव प्रचार करने से एनडीए (NDA) को ही फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: आज शाम की फ्लाइट से लालू आ रहे हैं...बिहार में सियासी पारा चढ़ा

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM spokesperson Danish Rizwan) ने कहा है कि उपचुनाव में जनता ने राजद नेताओ को नकार दिया है. अब लालू यादव को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाना चाहते हैं. लालू यादव को राजद महा हथियार समझकर चुनाव प्रचार में उतारना चाह रहा है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. उल्टे एनडीए को ही इसका फायदा होगा. जनता लालू यादव को भ्रष्टाचारी के रूप में जानती है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि लालू यादव काे समाज में नफरत और परिवारवाद के पोषक के रूप में भी लोग जानते हैं. इसीलिए जनता इस बार उनका साथ नहीं दे सकती है. उनके आने से एनडीए को फायदा होगा.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा कि लालू यादव का अपना घर यहां है तो वे आएंगे ही. वे अपने घर लौट रहे हैं. उनका स्वागत है. जहां तक चुनाव प्रचार करने की बात है तो लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. जहां तक मेरा मानना है, उन्हें चुनाव प्रचार में भी नहीं जाना है. अगर चुनाव प्रचार में वे जाते हैं तो कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 6 टन की लालटेन पहुंची RJD कार्यालय, कल पटना आने पर लालू खुद करेंगे रोशन!

बता दें कि लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो के लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना आएंगे. सूत्रों की मानें तो लालू यादव आज दोपहर में दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पटना आएंगी.

फिलहाल लालू यादव का दिल्ली के एम्स के डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉक्टर की सहमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव का पटना जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें डाइट चार्ट समय-समय पर शुगर लेवल की निगरानी करने की सलाह दी है.

दरअसल, बिहार में उपचुनाव के प्रचार के दौरान और कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव बिहार आ रहे हैं. इसलिए भी उनका दिल्ली से पटना आना बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पार्टी के अनुसार फिलहाल लालू यादव का चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना तय नहीं हुआ है. लालू यादव की तबीयत को देखते हुए ही आगे विचार किया जायेगा. लेकिन पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों की सूची में लालू का नाम पहले पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: RJD-Congress: 2 नवंबर के बाद 'हम साथ-साथ हैं' या जुदा होंगी राहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.