पटना: बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ( Bijendra Yadav ) को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई. नीतीश कैबिनेट ( Nitish Cabinet ) के मंत्री बिजेन्द्र यादव को राज्य योजना पर्षद ( Planning Board ) का उपाध्यक्ष बनाया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्ष अथवा अगले आदेश तक जो भी पहले होगा, के लिए उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
वहीं, अशोक कुमार मिश्रा को एक बार फिर से बिहार राज्य योजना पर्षद के सदस्य आधारभूत संरचना क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति भी 3 वर्षों के लिए की गई है. इस संबंध में योजना एवं विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में 2 लाख मीट्रिक टन खाद की कमी'.. लेकिन तेजस्वी का नाम लेते ही भड़क गए कृषि मंत्री
गौरतलब है कि बिहार राज्य योजना परिषद के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री होते हैं. अब उपाध्यक्ष पद पर विभाग के यानी योजना एवं विकास विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- रुपये बांटकर बुरे फंसे तेजस्वी, JDU ने राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत
इनके पहले पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग बिहार राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने इस बार किसी बाहरी व्यक्ति की जगह विभाग के मंत्री को ही यह जिम्मेदारी दे दी है.