ETV Bharat / city

खुशखबरी....कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली खनन निरीक्षक के पद पर बहाली, 35 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित - कर्मचारी चयन आयोग की खबर

कर्मचारी चयन आयोग ने खनन निरीक्षक के पदों पर बहाली के लिए आवेदन मंगाये हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Staff Selection Commission
Bihar Staff Selection Commission
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:49 PM IST

पटना: कर्मचारी चयन आयोग से परेशान अभ्यर्थी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों के लिए आवेदन मंगाये हैं. खनन एवं भूतत्व विभाग से संबंधित खनन निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षार्थी 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है.

ये भी पढ़ें: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भूगर्भ शास्त्र से स्नातक अभ्यर्थी खनन निरीक्षक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 100 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें 35% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

बहाली परीक्षा में तीन विषयों से संबंधित सवाल होंगे और तीनों विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी. 100-100 अंक के तीनों टेस्ट में पहला पेपर सामान्य अध्ययन, दूसरा भूतत्व और तीसरा खनन विधान एवं नीतियों का होगा.

ये भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में छूटे हुए परीक्षार्थियों का परिणाम किया घोषित

माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों के लिए अनारक्षित में 41 पद जिनमें से 14 महिलाओं के लिए, पिछड़ा वर्ग में 11 पद जिसमें से 3 महिलाओं के लिए, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 19 पद जिसमें से 7 महिलाओं के लिए, अनुसूचित जाति में 15 पद जिसमें 6 महिलाओं के लिए, अनुसूचित जनजाति में एक पद महिला के लिए, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 3 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 पद है. इसमें से तीन पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.

इधर, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक इंटर स्तरीय प्रथम बहाली परीक्षा की काउंसलिंग की डेट की घोषणा नहीं की है. इस बीच 1218 अभ्यर्थियों के लिए फिर से मुख्य परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर दी है. इसे लेकर 50,000 से ज्यादा अभ्यर्थी आंदोलन की तैयारी में हैं. 23 सितंबर को कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को BSSC दफ्तर में किया गया प्रतिनियुक्त

पटना: कर्मचारी चयन आयोग से परेशान अभ्यर्थी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों के लिए आवेदन मंगाये हैं. खनन एवं भूतत्व विभाग से संबंधित खनन निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षार्थी 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है.

ये भी पढ़ें: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भूगर्भ शास्त्र से स्नातक अभ्यर्थी खनन निरीक्षक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 100 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें 35% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

बहाली परीक्षा में तीन विषयों से संबंधित सवाल होंगे और तीनों विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी. 100-100 अंक के तीनों टेस्ट में पहला पेपर सामान्य अध्ययन, दूसरा भूतत्व और तीसरा खनन विधान एवं नीतियों का होगा.

ये भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में छूटे हुए परीक्षार्थियों का परिणाम किया घोषित

माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों के लिए अनारक्षित में 41 पद जिनमें से 14 महिलाओं के लिए, पिछड़ा वर्ग में 11 पद जिसमें से 3 महिलाओं के लिए, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 19 पद जिसमें से 7 महिलाओं के लिए, अनुसूचित जाति में 15 पद जिसमें 6 महिलाओं के लिए, अनुसूचित जनजाति में एक पद महिला के लिए, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 3 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 पद है. इसमें से तीन पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.

इधर, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक इंटर स्तरीय प्रथम बहाली परीक्षा की काउंसलिंग की डेट की घोषणा नहीं की है. इस बीच 1218 अभ्यर्थियों के लिए फिर से मुख्य परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर दी है. इसे लेकर 50,000 से ज्यादा अभ्यर्थी आंदोलन की तैयारी में हैं. 23 सितंबर को कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को BSSC दफ्तर में किया गया प्रतिनियुक्त

Last Updated : Sep 22, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.