पटना: बिहार (Bihar) में करीब चार माह बाद सोमवार से क्लास एक से आठवीं तक स्कूल खुल (Schools Open in Patna) गये. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के पुनाइचक स्थित कन्या एवं बालक मध्य स्कूल और गर्दनीबाग के कन्या मध्य विद्यालय में जाकर जायजा लिया. इतने दिन बाद स्कूलों आकर छात्र एवं छात्राएं में काफी उत्साह देखा गया. शिक्षक और शिक्षिकाओं में भी ऑन लाइन से ऑफ लाईन में पढ़ाना दिल को सुकून देने वाला लग रहा था. यहां दोनों स्कूलों में सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें: स्कूल खुलते ही बच्चों पर 'दूसरी' मुसीबत, सांप और मछलियों के बीच पढ़ाई
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Pandemic) को देखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था. प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस (Corona Guidelines) के अनुसार सोमवार से सभी प्राइमरी से लेकर मिडिल स्कूल खोल दिये गये हैं. इसके तहत सभी स्कूलों में स्टाफ से लेकर शिक्षकों को वैक्सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य है. तत्पश्चात स्कूल के शौचालय, पीने का पानी वाले स्थान, चापाकल और नल की साफ-सफाई का भी निर्देश दिया गया है.
स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हाथों को सैनिटाइज जरुरी है. पटना के पुनाइचाक स्थित कन्या बालक मध्य विद्यालय और गर्दनीबाग के कन्या मध्य विद्यालय स्कूलों में सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. वहां पर सभी शिक्षकों द्वारा छात्राओं को क्लास में जाने के पूर्व हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा था. कक्षा एक में सरकार के निर्देश के तहत 50 फीसदी बच्चों को स्कूल में बुलाया गया था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. सभी बच्चे मास्क लगाये हुए थे.
ये भी पढ़ें: Bihar School Re-Opening: 120 दिन बाद स्कूल जाते दिखे बच्चे, पहले दिन उपस्थिति रही कम
गर्दनीबाग के कन्या मध्य विद्यालय में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जिन छात्राओं ने मास्क नहीं लगाया था, उनको किनारे खड़ा किया गया. यहां भी क्लास में जाने के पूर्व सभी छात्राओं के हाथों को सैनिटाइज किया गया.