ETV Bharat / city

बिहार में शराबबंदी: हटाये जायेंगे एक ही जगह 6 साल से अधिक समय से तैनात पुलिस वाले

बिहार मुख्यालय में ने बड़ा कदम उठाया. वैसे पुलिस कर्मियों के तबादले का आदेश दिया गया है जो एक स्थान पर 6 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

Police
Police
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 1:14 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. पुलिस भी काफी सक्रिय हो गयी है. इसी कड़ी में एक ही स्थान पर 6 वर्ष से अधिक समय से तैनात सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है.

ये भी पढ़ें: RJD विधायक के होटल में पुलिस का छापा, तलाशी में मिली शराब की खाली बोतलें

बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने 6 वर्ष की अवधि पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्देश दिया है. दरअसल, सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक किसी भी जिला बल में कार्यरत पुलिसकर्मी 6 वर्ष के लिए ही एक स्थान पर रहते हैं. इस वजह से डीजीपी ने सभी रेंज आईजी और डीआईजी को 6 वर्ष पूर्ण कर चुके पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है.

बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल द्वारा 31 दिसंबर 2021 को कट ऑफ डेट मानते हुए तबादले का आदेश अगले 10 दिनों में जारी करने को कहा गया है. दरअसल, डीजीपी के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को 6 वर्षों की अवधि पूरा कर चुका एक भी पुलिसकर्मी जिला बल में नहीं रहना चाहिए. वहीं, पंचायत चुनाव पूर्ण होने के बाद संबंधित पुलिसकर्मी को पोस्टिंग वाले जिले में ज्वाइन करवाने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार रेंज में 10 साल और 8 साल की सेवा पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की अलग-अलग सूची तैयार कराई जा रही है. दिसंबर 2021 तक जो एक स्थान पर 6 वर्ष की अवधि पूरी हो चुके हैं, वैसे सिपाही इंस्पेक्टर और डीएसपी की सूची तैयार कर उनका तबादला किया जाएगा. इसके अलावा इसकी सूचना मुख्यालय को भी देने का निर्देश रेंज के डीआईजी को दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राजद विधायक के बयान पर हम का पलटवार - 'राजद पूरी तरह नशेबाजों की पार्टी'

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. पुलिस भी काफी सक्रिय हो गयी है. इसी कड़ी में एक ही स्थान पर 6 वर्ष से अधिक समय से तैनात सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है.

ये भी पढ़ें: RJD विधायक के होटल में पुलिस का छापा, तलाशी में मिली शराब की खाली बोतलें

बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने 6 वर्ष की अवधि पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्देश दिया है. दरअसल, सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक किसी भी जिला बल में कार्यरत पुलिसकर्मी 6 वर्ष के लिए ही एक स्थान पर रहते हैं. इस वजह से डीजीपी ने सभी रेंज आईजी और डीआईजी को 6 वर्ष पूर्ण कर चुके पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है.

बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल द्वारा 31 दिसंबर 2021 को कट ऑफ डेट मानते हुए तबादले का आदेश अगले 10 दिनों में जारी करने को कहा गया है. दरअसल, डीजीपी के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को 6 वर्षों की अवधि पूरा कर चुका एक भी पुलिसकर्मी जिला बल में नहीं रहना चाहिए. वहीं, पंचायत चुनाव पूर्ण होने के बाद संबंधित पुलिसकर्मी को पोस्टिंग वाले जिले में ज्वाइन करवाने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार रेंज में 10 साल और 8 साल की सेवा पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की अलग-अलग सूची तैयार कराई जा रही है. दिसंबर 2021 तक जो एक स्थान पर 6 वर्ष की अवधि पूरी हो चुके हैं, वैसे सिपाही इंस्पेक्टर और डीएसपी की सूची तैयार कर उनका तबादला किया जाएगा. इसके अलावा इसकी सूचना मुख्यालय को भी देने का निर्देश रेंज के डीआईजी को दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राजद विधायक के बयान पर हम का पलटवार - 'राजद पूरी तरह नशेबाजों की पार्टी'

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.