पटना: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में हर तरफ इस संकट काल में त्रासदी का मंजर ही देखने को मिल रहा है. वहीं, लॉकडाउन में लोगों पर लाठियां भांजने और उठक बैठक कराने की तस्वीर जिलों से सामने आ रही है. लेकिन अब राजधानी की सड़कों पर पटना पुलिस का मानवीय चेहरा भी दिख रहा है.
दरअसल, मंगलवार को राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी ने एक दिव्यांग युवक को सड़क पार कराते दिखा. इतना ही नहीं, पुलिस के जवान शिव कुमार चौधरी ने दिव्यांग को पानी लाकर दिया. जिसके बाद युवक ने पुलिसकर्मी की तारीफ की.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 192 गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया
पुलिस के जवान शिव कुमार चौधरी ने कहा, ''ये बेसहारा हैं और इनको दिखाई भी नहीं देता है. जब से लॉकडाउन लगा है तब से यहां ड्यूटी करने वाले हम 5-6 लोग अपना खाना थोड़ा-थोड़ा बचाकर इनको देते हैं.''
''इनको दिखाई नहीं देता है, यहां बैठे थे, हमने पकड़ कर सड़क पार करा दिया और सुरक्षित जगह पर बैठा दिया. यहां बैठकर खाएंगे और फिर सो जाएंगे. हम लोगों के लिए फिर कल खाना आएगा तो देंगे." - शिव कुमार चौधरी, सिपाही
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में परेशान हैं राजधानी के ऑटो चालक, पेट नहीं भर रहा और किस्त चुकाने की सता रही है चिंता
''लॉकडाउन के कारण बहुत परेशानी है, खाना नहीं मिलता है. अभी सिपाही जी ने मेरी मदद की. उन्होंने मुझे यहां तक छोड़ा, पानी लाकर दिया. एक दूसरे शख्स ने खाना दिया. प्यासे को पानी और भूखे को जो खाना देता है उसकी भगवान देगा.'' - हिरामन साव, दिव्यांग
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा होने के बाद बिहार सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान चार घंटे की छूट सुबह सात बजे से 11 बजे तक दी जाती है लेकिन इसी दौरान लोगों की भीड़ उमड़ जा रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है. फिलहाल, बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या अभी भी रोजाना 10 हजार के पार है.