ETV Bharat / city

बिहार के अधिकारियों ने जारी किया संपत्ति का ब्योरा, पुरानी अल्टो के मालिक हैं मुख्य सचिव, सीएम सचिव के पास वाहन नहीं - bihar top news

बिहार सरकार के बड़े अफसरों से लेकर क्लर्क तक ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है. यह संपत्ति का ब्योरा 2021-22 का है. विवरण को सरकारी विभागों की वेबसाइट पर डाला गया है. अफसरों द्वारा घोषित संपत्ति के मुताबिक बिहार डीजीपी एसके सिंघल के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के पुरानी अल्टो कार के मालिक हैं.

Bihar officials property details released
Bihar officials property details released
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 9:34 AM IST

पटना: बिहार सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी (Bihar officials property details released) कर दिया है. इसे सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जारी ब्योरे के मुताबिक अचल-संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे शहर इन अफसरों की पसंद हैं. कुछ के फ्लैट और प्लॉट बेंगलुरू, पटना, लखनऊ जैसे शहरों में भी हैं. कुछ अफसर गहनों के तो कुछ हथियारों के शौकीन हैं. कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ खास नहीं है तो वहीं कुछ लाखों के कर्जदार हैं.


सीएस के पास पुरानी ऑल्टो, नकद महज 32 हजार: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) के पास नकदी महज 32 हजार 850 रुपये हैं. उनके पीपीएफ खाते में 10 लाख 67 हजार रुपये जमा हैं. वे 2013 मॉडल की मारुति 800 ऑल्टो कार के मालिक हैं. उनके पास 2 एसी और 2 फ्रिज भी है. सीवान के बहुआरा गांव में उनके पास करीब एक बिगहा खेती योग्य जमीन है. हालांकि इसका परिवार में बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. पटना के बेली रोड में स्थित जगत अमरावती अपार्टमेंट में 1425 वर्गफीट का उनका फ्लैट है.

ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव

डीजीपी दंपती सोने-चांदी और हीरे के शौकीन: बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal property) और उनकी पत्नी सोने-चांदी के हीरे के शौकीन हैं. इनके पास 560 ग्राम सोना और 40 ग्राम सोने के साथ ही हीरे का एक सेट भी है. डीजीपी की पत्नी के पास 1950 ग्राम चांदी है. हालांकि वार्षिक संपत्ति विवरण में डीजीपी ने 470 ग्राम सोना और हीरे के सेट को शादी के समय मिला बताया है. डीजीपी के नाम से गुरुग्राम में एक फ्लैट, दो करोड़ तीन लाख का एक भूखंड और उनकी पत्नी का दिल्ली के द्वारका में एक करोड़ का एक फ्लैट है. नोएडा तथा गुरुग्राम में एक व्यावसायिक भूखंड है. सिंघल ने बैंक से एक करोड़ 36 लाख का कर्ज लिया है. डीजीपी और उनकी पत्नी के पास कैश नहीं है.

83 लाख की संपत्ति के मालिक हैं चैतन्य प्रसाद: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की 8301009 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 3902262 रुपये तथा अचल संपत्ति 4398747 रुपए की है. इसके अलावा उनके पास पैतृक संपत्ति से मिली जमीन है. ब्योरे में इसका वर्तमान मूल्य उल्लिखित नहीं है. उनके पास 1500 ग्राम सोना तथा 3500 ग्राम चांदी है.

प्रत्यय अमृत पर करीब 90 लाख कर्ज: स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary Pratyaya Amrit) तथा उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 2.33 करोड़ और अचल संपत्ति 63.29 लाख की है. उनके पास मात्र 12 हजार रुपये की नकदी है. 14 लाख रुपये से अधिक विभिन्न बैंकों में जमा हैं. प्रत्यय अमृत के पास मारुति स्टीम कार है. उनके पास 15 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 920 ग्राम सोना व तीन किलोग्राम चांदी है. गुरुग्राम और नोएडा में एक-एक फ्लैट है. प्रत्यय अमृत हाउसिंग लोन के रूप में 16.64 लाख रुपये और शिक्षा ऋण के रूप में 74.74 लाख रुपये का ऋण है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में पुलिस संशोधन विधेयक पास, DGP बोले- इससे तबादलों में आएगी पारदर्शिता, बढ़ेगी कार्य क्षमता

सीएम के सचिव के पास कोई वाहन नहीं: मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के पास 10 हजार रुपये नकदी है. बचत खाते में 2.62 लाख जमा हैं.10 लाख पीपीएफ में हैं. इनके पास कोई वाहन नहीं है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2.76 एकड़ खेती की जमीन है जो विरासत में मिली है. इसका बंटवारा नहीं हुआ है. बेंगलुरू में इनका एक फ्लैट है. इसकी कीमत 91 लाख रुपये है. अनुपम कुमार पर 72.80 लाख का लोन है.

एडीजी मुख्यालय के पास भी अपनी कार नहीं: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास दानापुर में 3500 वर्गफीट और लखनऊ के जानकीपुरम में प्लॉट है. गुरुग्राम में 1565 वर्गफीट का आवासीय फ्लैट और हरियाणा के फरीदाबाद में 1575 वर्गफीट का निर्माणधीन फ्लैट है. उनकी पत्नी भी इसमें हिस्सेदार हैं. गंगवार दंपति के पास कोई कार नहीं है. उन्होंने शेयर बाजार व एलआईसी में निवेश है.

इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के पास 4.02 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति 1.79 करोड़ रुपये तथा अचल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपये की है. पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की कुल संपत्ति 3.35 करोड़ रुपये की है. चल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख की है. शेष अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 71 IPS अधिकारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, विभागीय कार्रवाई की तैयारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी (Bihar officials property details released) कर दिया है. इसे सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जारी ब्योरे के मुताबिक अचल-संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे शहर इन अफसरों की पसंद हैं. कुछ के फ्लैट और प्लॉट बेंगलुरू, पटना, लखनऊ जैसे शहरों में भी हैं. कुछ अफसर गहनों के तो कुछ हथियारों के शौकीन हैं. कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ खास नहीं है तो वहीं कुछ लाखों के कर्जदार हैं.


सीएस के पास पुरानी ऑल्टो, नकद महज 32 हजार: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) के पास नकदी महज 32 हजार 850 रुपये हैं. उनके पीपीएफ खाते में 10 लाख 67 हजार रुपये जमा हैं. वे 2013 मॉडल की मारुति 800 ऑल्टो कार के मालिक हैं. उनके पास 2 एसी और 2 फ्रिज भी है. सीवान के बहुआरा गांव में उनके पास करीब एक बिगहा खेती योग्य जमीन है. हालांकि इसका परिवार में बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. पटना के बेली रोड में स्थित जगत अमरावती अपार्टमेंट में 1425 वर्गफीट का उनका फ्लैट है.

ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव

डीजीपी दंपती सोने-चांदी और हीरे के शौकीन: बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal property) और उनकी पत्नी सोने-चांदी के हीरे के शौकीन हैं. इनके पास 560 ग्राम सोना और 40 ग्राम सोने के साथ ही हीरे का एक सेट भी है. डीजीपी की पत्नी के पास 1950 ग्राम चांदी है. हालांकि वार्षिक संपत्ति विवरण में डीजीपी ने 470 ग्राम सोना और हीरे के सेट को शादी के समय मिला बताया है. डीजीपी के नाम से गुरुग्राम में एक फ्लैट, दो करोड़ तीन लाख का एक भूखंड और उनकी पत्नी का दिल्ली के द्वारका में एक करोड़ का एक फ्लैट है. नोएडा तथा गुरुग्राम में एक व्यावसायिक भूखंड है. सिंघल ने बैंक से एक करोड़ 36 लाख का कर्ज लिया है. डीजीपी और उनकी पत्नी के पास कैश नहीं है.

83 लाख की संपत्ति के मालिक हैं चैतन्य प्रसाद: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की 8301009 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 3902262 रुपये तथा अचल संपत्ति 4398747 रुपए की है. इसके अलावा उनके पास पैतृक संपत्ति से मिली जमीन है. ब्योरे में इसका वर्तमान मूल्य उल्लिखित नहीं है. उनके पास 1500 ग्राम सोना तथा 3500 ग्राम चांदी है.

प्रत्यय अमृत पर करीब 90 लाख कर्ज: स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary Pratyaya Amrit) तथा उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 2.33 करोड़ और अचल संपत्ति 63.29 लाख की है. उनके पास मात्र 12 हजार रुपये की नकदी है. 14 लाख रुपये से अधिक विभिन्न बैंकों में जमा हैं. प्रत्यय अमृत के पास मारुति स्टीम कार है. उनके पास 15 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 920 ग्राम सोना व तीन किलोग्राम चांदी है. गुरुग्राम और नोएडा में एक-एक फ्लैट है. प्रत्यय अमृत हाउसिंग लोन के रूप में 16.64 लाख रुपये और शिक्षा ऋण के रूप में 74.74 लाख रुपये का ऋण है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में पुलिस संशोधन विधेयक पास, DGP बोले- इससे तबादलों में आएगी पारदर्शिता, बढ़ेगी कार्य क्षमता

सीएम के सचिव के पास कोई वाहन नहीं: मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के पास 10 हजार रुपये नकदी है. बचत खाते में 2.62 लाख जमा हैं.10 लाख पीपीएफ में हैं. इनके पास कोई वाहन नहीं है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2.76 एकड़ खेती की जमीन है जो विरासत में मिली है. इसका बंटवारा नहीं हुआ है. बेंगलुरू में इनका एक फ्लैट है. इसकी कीमत 91 लाख रुपये है. अनुपम कुमार पर 72.80 लाख का लोन है.

एडीजी मुख्यालय के पास भी अपनी कार नहीं: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास दानापुर में 3500 वर्गफीट और लखनऊ के जानकीपुरम में प्लॉट है. गुरुग्राम में 1565 वर्गफीट का आवासीय फ्लैट और हरियाणा के फरीदाबाद में 1575 वर्गफीट का निर्माणधीन फ्लैट है. उनकी पत्नी भी इसमें हिस्सेदार हैं. गंगवार दंपति के पास कोई कार नहीं है. उन्होंने शेयर बाजार व एलआईसी में निवेश है.

इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के पास 4.02 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति 1.79 करोड़ रुपये तथा अचल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपये की है. पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की कुल संपत्ति 3.35 करोड़ रुपये की है. चल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख की है. शेष अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 71 IPS अधिकारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, विभागीय कार्रवाई की तैयारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 1, 2022, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.