पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बिहार विधानसभा में पहली बार विधायकों के पीए के लिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि विधायकों के मान-सम्मान के लिए पीए को भी ट्रेंड (Bihar MLA PA being trained) होना जरूरी है.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बिहार विधानसभा लोकतंत्र का बिहार में सबसे बड़ा मंदिर है. विधायकों को जनता चुनकर भेजती है और जनता की आकांक्षा को पूरा करने में सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जिस प्रकार से आज काम हो रहा है, उसमें विधायकों के पीए की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है. सदन में भी कई बार विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को ट्रेंड होने और अपने पीए को भी ट्रेंड करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: प्रबोधन कार्यक्रम का असर बजट सत्र में दिखेगा- तारकिशोर प्रसाद
कई बार सरकार की तरफ से दिए गए उत्तर को लेकर विधायकों का जिस प्रकार से रिस्पांस होता है, उससे साफ लगता है कि विधायक ऑनलाइन जवाब को देख नहीं पा रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष का साफ कहना रहा है यदि पीए ट्रेंड रहेंगे तो विधायकों को सवालों का जवाब आसानी से उपलब्ध करा देंगे. उसी को ध्यान में रखकर यह पहल की गई है. बिहार विधानसभा में एक दिन पहले ही लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला का प्रबोधन कार्यक्रम था. आज ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कर कामकाज में आने वाली परेशानी को दूर करने की कोशिश विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से हो रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के 'प्रबोधन कार्यक्रम' में तेजस्वी का सरकार पर निशाना, तो विजय चौधरी ने कही ये बात
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP