ETV Bharat / city

बिहार के मंत्री का दावा- GST से लोगों को फायदा, कांग्रेस करती है भ्रामक बातें

जीएसटी को लेकर कांग्रेस नेताओं के दावे को बिहार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी प्रकार से अच्छे कार्यों का विरोध करती है. जनता सब कुछ जानती है. जीएसटी से लोगों को काफी फायदा है.

Amarendra Pratap Singh
Amarendra Pratap Singh
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:16 PM IST

पटना: देश भर ने आज कांग्रेस के नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी (Congress on GST) को बढ़ती मंहगाई का कारण बताया. पटना में भी सदाकत आश्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि देश भर में जीएसटी के कारण कई वस्तुओं के दाम बढ़े हैं. आम जनता को इससे परेशानी हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि जीएसटी बढ़ा मोदी सरकार ने जनता को नए साल में मंहगाई का गिफ्ट दिया है.

ये भी पढ़ें: CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई

इसे लेकर बिहार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा (Minister Amarendra Pratap Singh attacked Congress). उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे ही अच्छी बातों का विरोध करती है. जीएसटी में एक देश एक टैक्स का प्रवधान हुआ है. लोगों को इससे फायदा हुआ है. उल्टे कांग्रेस कुछ से कुछ कह रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तरह-तरह की भ्रामक बातें कर रहे हैं लेकिन जनता सब कुछ जानती है. जीएसटी से लोगों को काफी फायदा है. अब अन्य टैक्स नहीं देना होता है.

देखें वीडियो

अमरेन्द्र प्रताप सिंह से जब सवाल किया गया कि विपक्ष तो कहता है बिहार में एनडीए गठबंधन टूट के कगार पर है. इस पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. एनडीए के कोई मतभेद नहीं है. अगर विपक्ष कहता है तो हमारी सरकार को गिरा दे. तब हम समझेंगे की वो सही कह रहे हैं. उनसे जब कहा गया कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी नाराज हैं. कुछ से कुछ कहते हैं. इस मुद्दे पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें ये पता नहीं है लेकिन हम जानते हैं कि वो हमारे साथ हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश भर ने आज कांग्रेस के नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी (Congress on GST) को बढ़ती मंहगाई का कारण बताया. पटना में भी सदाकत आश्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि देश भर में जीएसटी के कारण कई वस्तुओं के दाम बढ़े हैं. आम जनता को इससे परेशानी हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि जीएसटी बढ़ा मोदी सरकार ने जनता को नए साल में मंहगाई का गिफ्ट दिया है.

ये भी पढ़ें: CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई

इसे लेकर बिहार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा (Minister Amarendra Pratap Singh attacked Congress). उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे ही अच्छी बातों का विरोध करती है. जीएसटी में एक देश एक टैक्स का प्रवधान हुआ है. लोगों को इससे फायदा हुआ है. उल्टे कांग्रेस कुछ से कुछ कह रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तरह-तरह की भ्रामक बातें कर रहे हैं लेकिन जनता सब कुछ जानती है. जीएसटी से लोगों को काफी फायदा है. अब अन्य टैक्स नहीं देना होता है.

देखें वीडियो

अमरेन्द्र प्रताप सिंह से जब सवाल किया गया कि विपक्ष तो कहता है बिहार में एनडीए गठबंधन टूट के कगार पर है. इस पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. एनडीए के कोई मतभेद नहीं है. अगर विपक्ष कहता है तो हमारी सरकार को गिरा दे. तब हम समझेंगे की वो सही कह रहे हैं. उनसे जब कहा गया कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी नाराज हैं. कुछ से कुछ कहते हैं. इस मुद्दे पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें ये पता नहीं है लेकिन हम जानते हैं कि वो हमारे साथ हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.