ETV Bharat / city

बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र: NDA का मनोबल ऊंचा, विपक्ष भी है तैयार - ईटीवी न्यूज

बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. एक ओर उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए गठबंधन का मनोबल ऊंचा है. वहीं, उपचुनाव के चलते आई दरार के बावजूद विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है.

Bihar Legislature
Bihar Legislature
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 9:06 AM IST

पटना: बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) आज से शुरू हो रहा है. सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी (Assembly Speaker Vijay Choudhary) का संबोधन होगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. पहले दिन बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा हुआ एक अध्यादेश भी पटल पर पेश होगा. ऐसे सत्र के दौरान तीन महत्वपूर्ण विधेयक लाने की तैयारी है. इसमें बिहार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (Bihar Private University Amendment Bill), दाखिल खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक शामिल हैं. आज शोक प्रस्ताव भी लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सरकार के लिए कांटों भरी होगी राह, इन सुलगते सवाल का मिलेगा जवाब?

बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे. दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी विजयी रहे थे. इस उपचुनाव के बाद की परिस्थिति को लेकर विपक्ष की एकजुटता पर भी नजर रहेगी. इसके बावजूद विपक्ष ने बिहार सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है. बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death due to poisonous liquor in Bihar), भ्रष्टाचार, शिक्षक नियोजन, बेरोजगारी के साथ ही नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सरकार से जवाब मांगने की तैयारी है.

शीतकालीन सत्र को सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से लगातार बैठकें की गई हैं. अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है. सभी विभागों को ऑनलाइन उत्तर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सत्र को सुचारू तरीके से चलाने के लिए सदस्यों से आग्रह भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षक बहाली मामला: आज से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, पटना के गर्दनीबाग में देंगे धरना

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) आज से शुरू हो रहा है. सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी (Assembly Speaker Vijay Choudhary) का संबोधन होगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. पहले दिन बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा हुआ एक अध्यादेश भी पटल पर पेश होगा. ऐसे सत्र के दौरान तीन महत्वपूर्ण विधेयक लाने की तैयारी है. इसमें बिहार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (Bihar Private University Amendment Bill), दाखिल खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक शामिल हैं. आज शोक प्रस्ताव भी लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सरकार के लिए कांटों भरी होगी राह, इन सुलगते सवाल का मिलेगा जवाब?

बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे. दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी विजयी रहे थे. इस उपचुनाव के बाद की परिस्थिति को लेकर विपक्ष की एकजुटता पर भी नजर रहेगी. इसके बावजूद विपक्ष ने बिहार सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है. बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death due to poisonous liquor in Bihar), भ्रष्टाचार, शिक्षक नियोजन, बेरोजगारी के साथ ही नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सरकार से जवाब मांगने की तैयारी है.

शीतकालीन सत्र को सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से लगातार बैठकें की गई हैं. अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है. सभी विभागों को ऑनलाइन उत्तर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सत्र को सुचारू तरीके से चलाने के लिए सदस्यों से आग्रह भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षक बहाली मामला: आज से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, पटना के गर्दनीबाग में देंगे धरना

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.