पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है. राज्यपाल फागू चौहान ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित किया. बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. अभिभाषण में फागू चौहान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास पर सरकार गंभीर है.
ये भी पढ़ें - 'बजट सत्र के पहले दिन बेवजह विपक्ष ने किया हंगामा'
मिशन मोड में जल जीवन हरियाली योजना
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि मजदूरों को योग्यता के आधार पर काम दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का लाभ दिया जा रहा है. जल जीवन हरियाली योजना पर मिशन मोड में काम हो रहा है. तालाब और आहरों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. तालाब-पोखरों किनारे बसे लोगों को घर बनाने के लिए राशि दी जा रही है. न्याय के साथ विकास पर तेजी से काम किया जा रहा है. पेंशनधारियों के खातों में पेंशन का पैसा भेजा जा रहा है. पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. सितंबर 2024 तक मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें - 'PMCH होगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, न्याय के साथ विकास पर सरकार गंभीर'
8-10 पंचायतों पर एक अस्पताल की व्यवस्था
महामहीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत गरीबों को लाभ दिया जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. किसानों के लिए बीज की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प है. पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. 5540 करोड़ की लागत से पीएमसीएच को विकसित किया जाएगा. बच्चे के दिल में छेद है तो मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी. स्कूलों में कक्षाओं की संख्या बढ़ाई गई है. अब पांच घंटे में किसी भी शहर से पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. 8-10 पंचायतों पर एक अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी. स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर कर सारी सुविधाएं दी जाएगी.
सभी गांवों में लगाई जाएगी सोलर स्ट्रीट लाइटें
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि छात्राओं को पचास हजार तक की आर्थिक मदद दी जा रही है. हर एक खेत तक पानी पहुंचाने पर काम जारी है. नल का जल ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी है. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी. एक फीसदी ब्याज पर 5 लाख तक के लोन की व्यवस्था की गयी है.
बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019-20 में 10.5 प्रतिशत
बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को बिहार सरकार ने 15वां आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पेश किया. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने विधानमंडल में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. उन्होंने कहा कि बिहार ने पूरे देश में यहां तक कि विदेश में भी विकास के मोर्चे पर अपनी उल्लेखनीय प्रगति को लेकर ध्यान आकर्षित किया है. स्थिर मूल्य पर बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019-20 में 10.5 प्रतिशत थी जो भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर से अधिक है. 2019-20 में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 6,11,804 करोड़ रुपए और 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 4,14,977 करोड़ रुपए था. राज्य में प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 50,735 रुपए और 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 34,413 था.
ये भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण: शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में हुई प्रगति
तेजस्वी ने दिखाए तल्ख तेवर
बिहार विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन जिस तरह के तेवर नेता प्रतिपक्ष ने दिखाएं हैं. उससे साफ हो जाता है कि आगे के दिनों में विपक्ष ने भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं, बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों के जरिए सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है. बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तेजस्वी यादव ने आंदोलन में किसानों की मौत को लेकर बोलने की कोशिश की. लेकिन अध्यक्ष ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. लिहाजा बाहर निकले तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण की बातों को झूठ बताया.
ये भी पढ़े: किसान, नौजवान विरोधी हो गई है सरकार, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर: तेजस्वी यादव