पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (budget session fourth day) चल रहा है. बिहार विधानसभा में आज बजट पर होगी चर्चा. 28 फरवरी को बिहार का बजट पेश किया गया था. वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 237691 करोड़ 11 लाख का बजट पेश किया गया था. आज से बजट पर चर्चा शुरू हो जाएगी. इसके साथ वित्तीय वर्ष 2021 -22 के आय व्यय से संबंधित तृतीय अनुपूरक विवरणी का भी उपस्थापन होगा. ऐसे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी और कई विभागों के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. विपक्ष की ओर से आज भी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश होगी.
ये भी पढ़ें - तेजस्वी ने नीतीश सरकार को लपेटा, विकास से लेकर RSS तक पर दागे सवाल
इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर : बिहार विधानसभा में आज 11 बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे. इसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. शून्य काल भी होगा और ध्यान कर्षण में भी सरकार की तरफ से प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा.
वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बजट पर चर्चा : वित्तीय वर्ष 2021-22 के खर्च से संबंधित तृतीय अनुपूरक बजट को भी सदन पटल पर रखा जाएगा और फिर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर आज चर्चा होगी. चर्चा में पक्ष और विपक्ष के सदस्य भाग लेंगे. बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 25 फरवरी से शुरू हुई है ऐसे तो यह 31 मार्च तक चलेगा अभी 3 दिन सत्र चले हैं और बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर काफी हंगामा हुआ और आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें - शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार- 'जब तक मैं हूं, गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP