रांची/पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav admitted in RIMS) स्वास्थ्य कारणों से इन दिनों रांची रिम्स में इलाजरत हैं. अभी उनके दांत में दर्द की (lalu yadav toothache) समस्या है. लिहाजा, बिहार के तीन नेता राज्यसभा सांसद अमरेंद्रधारी सिंह, शिवहर लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रहे सैयद फैसल अली और छपरा निवासी राजद नेता रामबाबू सिंह ने शनिवार को (Bihar leaders met Lalu Yadav) पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- रिम्स के डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, आरसीटी जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा- दर्द से है राहत
मुलाकात के बाद राजद नेता सैयद फैसल अली ने कहा कि हमारे सुप्रीमो दांत दर्द से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अपने नेता का हालचाल जानने के लिए आया हूं. फैसल ने कहा कि लालू यादव का मार्गदर्शन मिला है. तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, आरसीटी जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा- दर्द से है राहत
लालू से मिलकर निकले राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत बनाएंगे. आने वाले समय में फिर से राजद के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से बिहार को मजबूत बनाकर रोजगार का सृजन करेंगे.
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं. तबीयत खराब होने के कारण लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. जहां मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार को तीन लोग लालू से मुलाकात कर सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP