पटना: बिहार सरकार का उद्योग विभाग सभी जिलों में खादी पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है. गया और मुजफ्फरपुर से इसकी शुरुआत हो रही है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि खादी और विभिन्न उत्पादों का निर्माण खादी पार्क में होगा.
एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे कई उत्पाद
बिहार के पहले खादी मॉल को शुरू करने के बाद उद्योग विभाग अब प्रदेश के सभी जिलों में खादी पार्क बनाने की तैयारी में जुट गया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक के अनुसार खादी पार्क में खादी के निर्माण से लेकर बिक्री तक की व्यवस्था होगी और एक छत के नीचे खादी के विभिन्न उत्पाद लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. श्याम रजक का यह भी कहना है कि बुनकरों के साथ बाजार को लेकर हमेशा से समस्या आ रही है और इसको लेकर हमेशा उपेक्षा की जाती रही है.
पार्क बनाने में नहीं होगी कोई परेशानी
उन्होंने कहा कि जब खादी पार्क तैयार हो जाएगा तो उन्हें अपने उत्पाद को बेचने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इससे खादी का प्रचार-प्रसार भी होगा. श्याम रजक का यह भी कहना है कि खादी को महात्मा गांधी देश में लाए थे. अब इसे कई लोग अपना बताने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री के अनुसार खादी पार्क बनाने के लिए काफी जमीन है. पार्क बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
खादी पर मेहरबान नीतीश सरकार
नीतीश सरकार खादी पर मेहरबान दिख रही है. आने वाले समय में खादी को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं शुरू करने वाली है. अभी हाल में ही अपनी तरह का अनोखा खादी मॉल सरकार की ओर से शुरू किया गया है. जिसमें खादी से संबंधित कई तरह के उत्पाद हैं और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. खादी पार्क उसी दिशा में सरकार की एक बड़ी योजना है.