ETV Bharat / city

वोट की राजनीति करने वाले कर रहे हैं जातीय जनगणना की बात- Dy. CM रेणु देवी - Bihar Deputy Chief Minister Renu Devi

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने जातीय जनगणना को लेकर विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. वोट की राजनीति करने वाले जाति जनगणना की बात करते हैं.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 2:11 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Dy CM Renu Devi) विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसीं. उन्होंने कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों का नाम लिये बगैर कहा कि जातीय जनगणना (Caste Census) की बात हुई तो हमने साफ कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. वोट की राजनीति करने वाले ही जातीय जनगणना की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार बोले- जातीय जनगणना देशहित में, केंद्र अपने निर्णय पर करे विचार

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कल पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) का जन्म दिवस था. वहां हमने कहा कि सबसे पीछे बैठे लोगों का विकास करना ही हमारी सोच है. बीजेपी ने पीछे के लोगों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कि मैं भी एक पीछे बैठने वाली महिला हूं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: RJD का दावा- 'जातीय जनगणना पर फंस गई BJP, NDA के सहयोगी भी हमारे साथ'

हमने किसी जाति विशेष का कार्य नहीं किया, हम सभी को साथ लेकर चलते हैं. हम सभी का ख्याल रखते हैं. किसी एक जाति के लिए काम नहीं किया जाता, सभी के विकास के लिए कार्य होता है. हमारी पार्टी ने दलित और पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिनिधियों को मंत्री बनाया है.

देखें वीडियो

हमारे देश के राष्ट्रपति दलित वर्ग से हैं, प्रधानमंत्री पिछड़ी जाती से हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास का कार्य करेंगे, जाति की राजनीति नहीं करेंगे. जो वोट की राजनीति करतें हैं, वही जाति जनगणना की बात करतें हैं. अब वोट की राजनीति नहीं होगी, जो काम करेगा, वही वोट पायेगा.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, 'राज्य सरकार स्वतंत्र, चाहे तो करा ले'

पटना: फुलवारी शरीफ में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Dy CM Renu Devi) विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसीं. उन्होंने कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों का नाम लिये बगैर कहा कि जातीय जनगणना (Caste Census) की बात हुई तो हमने साफ कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. वोट की राजनीति करने वाले ही जातीय जनगणना की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार बोले- जातीय जनगणना देशहित में, केंद्र अपने निर्णय पर करे विचार

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कल पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) का जन्म दिवस था. वहां हमने कहा कि सबसे पीछे बैठे लोगों का विकास करना ही हमारी सोच है. बीजेपी ने पीछे के लोगों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कि मैं भी एक पीछे बैठने वाली महिला हूं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: RJD का दावा- 'जातीय जनगणना पर फंस गई BJP, NDA के सहयोगी भी हमारे साथ'

हमने किसी जाति विशेष का कार्य नहीं किया, हम सभी को साथ लेकर चलते हैं. हम सभी का ख्याल रखते हैं. किसी एक जाति के लिए काम नहीं किया जाता, सभी के विकास के लिए कार्य होता है. हमारी पार्टी ने दलित और पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिनिधियों को मंत्री बनाया है.

देखें वीडियो

हमारे देश के राष्ट्रपति दलित वर्ग से हैं, प्रधानमंत्री पिछड़ी जाती से हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास का कार्य करेंगे, जाति की राजनीति नहीं करेंगे. जो वोट की राजनीति करतें हैं, वही जाति जनगणना की बात करतें हैं. अब वोट की राजनीति नहीं होगी, जो काम करेगा, वही वोट पायेगा.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, 'राज्य सरकार स्वतंत्र, चाहे तो करा ले'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.