पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 89 और व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 2480 हो गई. वहीं, प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 100821 हो गई है.
कोरोना लाइव अपडेट
- बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन
- पारस अस्पताल में पिछले 4 दिनों से थे भर्ती
- पिछले कुछ दिनों से कोरोना से थे संक्रमित
- बिहार में थोक दवा की दुकानें सुबह नौ से शाम चार बजे तक ही खुलेंगी.
- परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव
- होम आइसोलेशन में हैं परिवहन सचिव और उनका परिवार
- पटना के NMCH अस्पताल में 12 मरीजों की हुई मौत, 32 नए संक्रमित मरीज हुए भर्ती व 29 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
- सभी जिलों में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 4:00 बजे बंदी संबंधी आदेश के अनुपालन हेतु निरीक्षण किया.
- मधेपुरा के सिंहेश्वर बाजार को बंद कराने के दौरान सब्जी विक्रेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और उनके ड्राइवर के ऊपर किया जानलेवा हमला.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना 13089 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में संक्रमित होने वालों की संख्या 454464 पर पहुंच गई है, इनमें से 351162 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 10926 मरीज भी शामिल हैं.
किस जिले में कितने एन मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा पटना से सामने आए हैं. गुरुवार को पटना में 2186 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं गया में 1128, बेगूसराय में 666, भागलपुर में 305, सारण में 451 और पश्चिम चंपारण में 390, औरंगाबाद में 353, सुपौल में 416, समस्तीपुर में 494, पूर्णिया में 483 और नालंदा में 510 नए मामले सामने आए हैं.