पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को पूरे राज्य में 11,801 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना में रेकॉर्डतोड़ 2720 मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 89,660 हो गई है. वहीं, 24 घंटे के दौरान 67 और मरीजों की मौत कोरोना के चलते हो गई.
कोरोना लाइव अपडेट...
सीएम नीतीश ने IGIMS सहित बिहार के सभी निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है.
- बिहार के CM नीतीश कुमार ने आज एक हाईलेवल मीटिंग की है. CM नीतीश ने अपनी मीटिंग में यह भी निर्देश दिया है कि राज्य में आयुष, यूनानी डॉक्टरों के साथ ही डेंटल और रिटायर्ड डॉक्टरों का भी सहयोग इस महामारी से निपटने में लिए जाए.
- CM नीतीश कुमार कोविड 19 के मद्देनजर 1, अणे मार्ग के संकल्प में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसमें वे कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं.
- आईजीआईएमएस को मिला 60 ऑक्सीजन सिलेंडर
- हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के निरीक्षण अनुभाग में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रंजीत कुमार की कोरोना से मौत.
- भागलपुर में साहेबगंज निवासी चिकित्सक डॉ. पूनम की मौत
- किशनगंज: कोरोना से वार्ड पार्षद रत्तीराम सोनार सहित तीन की मौत
- बिहार सरकार विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से रेमडेसिविर की 14 हजार वॉयल मंगवाएगी
- पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद और सारण में कोरोना का संक्रमण लहर तेज, इन छह जिलों में मिले हैं 5781 पॉजिटिव
- 24 घंटे में बिहार के 12796 कोरोना के नए मामले
- NMCH में बीते 24 घंटे में 11, PMCH में सात की हुई मौत
- पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत
- मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.87 फीसदी
- पिछले 24 घंटे के भीतर 7533 मरीज हुए ठीक
- नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार की कोरोना से मौत
- बांका में राजद नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख बालमुकुन्द मंडल की मौत
- सीवान के दरौंदा में तैनात BDO उमेश कुमार सिंह और पंचरूखी के CO रामानंद सागर कोरोना पॉजिटिव