ETV Bharat / city

BIHAR CORONA LIVE UPDATE: नालंदा DM की दूसरी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. एक बार फिर से राज्य में 24 घंटे के अंदर 15 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसी कड़ी में नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह की 18 दिन बाद भी दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजेटिव आयी है. इधर प्रदेश में लगे लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है.

author img

By

Published : May 7, 2021, 8:13 AM IST

ो

पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 15,126 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,15,151 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का डर ले रहा जान, कोविड मरीजों में हार्ट अटैक की बन रहा बड़ी वजह

अब तक का अपडेट:-

  • लॉकडाउन का आज तीसरा दिन, जगह-जगह दिख रही है सख्ती.
  • नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह की 18 दिन बाद भी दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव. 15 अप्रैल से पत्नी भी हैं संक्रमित.
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.
  • खगड़िया में मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख के पति समेत दो की हुई मौत.
  • शुक्रवार से बिहटा कोविड अस्पताल सेना के हवाले, दिल्ली से पहुंची 80 सदस्यीय मेडिकल टीम, पहले चरण में 100 बेड का अस्पताल होगा शुरू.
  • बक्सर बॉर्डर पर लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गंगा नदी में भी परिचालन पर रोक.
  • स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर अस्थायी पदों पर बहाली: मंगल पांडेय.
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.
  • गया में शवदाह के लिए लकड़ियों की किल्लत, बंगाल और झारखंड से की जा रही आपूर्ति.
  • NMCH में कोरोना से 7 लोगों की मौत.

ये भी पढ़ें - कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 105024 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, 4,35574 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 105024🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 4,35574 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 115151 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.65 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/qEs0Cn0Sgm

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3077
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3077 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 3,741‬ नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 753, बेगूसराय में 490, वैशाली में 307, पश्चिमी चंपारण 537 और मुजफ्फरपुर 736 नए कोरोना संक्रमित मिले.

पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 15,126 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,15,151 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का डर ले रहा जान, कोविड मरीजों में हार्ट अटैक की बन रहा बड़ी वजह

अब तक का अपडेट:-

  • लॉकडाउन का आज तीसरा दिन, जगह-जगह दिख रही है सख्ती.
  • नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह की 18 दिन बाद भी दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव. 15 अप्रैल से पत्नी भी हैं संक्रमित.
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.
  • खगड़िया में मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख के पति समेत दो की हुई मौत.
  • शुक्रवार से बिहटा कोविड अस्पताल सेना के हवाले, दिल्ली से पहुंची 80 सदस्यीय मेडिकल टीम, पहले चरण में 100 बेड का अस्पताल होगा शुरू.
  • बक्सर बॉर्डर पर लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गंगा नदी में भी परिचालन पर रोक.
  • स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर अस्थायी पदों पर बहाली: मंगल पांडेय.
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.
  • गया में शवदाह के लिए लकड़ियों की किल्लत, बंगाल और झारखंड से की जा रही आपूर्ति.
  • NMCH में कोरोना से 7 लोगों की मौत.

ये भी पढ़ें - कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 105024 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, 4,35574 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 105024🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 4,35574 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 115151 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.65 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/qEs0Cn0Sgm

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3077
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3077 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 3,741‬ नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 753, बेगूसराय में 490, वैशाली में 307, पश्चिमी चंपारण 537 और मुजफ्फरपुर 736 नए कोरोना संक्रमित मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.