ETV Bharat / city

CM नीतीश की सुरक्षा में फिर सेंध! कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर 2 पिस्टल के साथ संदिग्ध गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में एक बार फिर कोताही देखने को मिली. शनिवार को पूर्णिया में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने पंहुचे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर दूर एक व्यक्ति को 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar CM Nitish Kumar security breached
Bihar CM Nitish Kumar security breached
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:26 AM IST

पूर्णिया: एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध (Bihar CM Nitish Kumar security breached in Purnea) का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कृत्यानंद नगर के परोरा में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन (Country first greenfield grain based ethanol plant) करने पूर्णियां पंहुचे थे. कार्यक्रम स्थल से महज 1 किलोमीटर की दूरी से एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पुलिस धर दबोचा है. उस व्यक्ति का नाम प्रकाश महतो बताया जाता है. वह ठुकरा गांव का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

पुलिस पर उठ रहे सवाल: मुख्यमंत्री के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसी बीच पूर्णिया के सबूतर मोर के पास पुलिस की नजर व्यक्ति की संदिग्ध हरकत पर गई. संदेह होने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति की तलाशी ली. उसके पास दो पिस्टल बरामद किया गया. उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद सवाल उठने लगा है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदिग्ध व्यक्ति हथियार समेत वहां कैसे पहुंचा. उससे पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उसकी मंशा थी. कहीं, उसके निशाने पर सीएम नीतीश कुमार तो नहीं थे. पुलिस के लिए ये सवाल चिंता का विषय बने हुए हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस पकड़ने में सफल रही.

देखें वीडियो

बख्तियारपुर में हमले की कोशिश: बता दें कि 27 मार्च को बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के समय पीछे से हमला किया गया था. युवक कुछ नुकसान पहुंचा पाता, इससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था. बख्तियारपुर बाजार से होकर सीएम का काफिला गुजर रहा था. वहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया था. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई थी. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया.

नालंदा में युवक ने फोड़ा था पटाखा: 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नालंदा के सिलाव में हुए कार्यक्रम में एक युवक के पटाखा फोड़ने की घटना घटी थी. इस मामले में शुभम आदित्य नाम के 32 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया था. दरअसल, नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरफिरे ने पटाखा फोड़ दिया था. उसने नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट दूर मंच के पीछे पटाखा फोड़ा था. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा तत्काल जले हुए पटाखे पर पैर रख दिए जाने के कारण मामूली विस्फोट हुआ था. हालांकि इस दौरान कालीन भी थोड़ी सी जल गई थी.

ये भी पढ़ें: नालंदा में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा.. मची भगदड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध (Bihar CM Nitish Kumar security breached in Purnea) का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कृत्यानंद नगर के परोरा में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन (Country first greenfield grain based ethanol plant) करने पूर्णियां पंहुचे थे. कार्यक्रम स्थल से महज 1 किलोमीटर की दूरी से एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पुलिस धर दबोचा है. उस व्यक्ति का नाम प्रकाश महतो बताया जाता है. वह ठुकरा गांव का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

पुलिस पर उठ रहे सवाल: मुख्यमंत्री के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसी बीच पूर्णिया के सबूतर मोर के पास पुलिस की नजर व्यक्ति की संदिग्ध हरकत पर गई. संदेह होने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति की तलाशी ली. उसके पास दो पिस्टल बरामद किया गया. उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद सवाल उठने लगा है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदिग्ध व्यक्ति हथियार समेत वहां कैसे पहुंचा. उससे पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उसकी मंशा थी. कहीं, उसके निशाने पर सीएम नीतीश कुमार तो नहीं थे. पुलिस के लिए ये सवाल चिंता का विषय बने हुए हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस पकड़ने में सफल रही.

देखें वीडियो

बख्तियारपुर में हमले की कोशिश: बता दें कि 27 मार्च को बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के समय पीछे से हमला किया गया था. युवक कुछ नुकसान पहुंचा पाता, इससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था. बख्तियारपुर बाजार से होकर सीएम का काफिला गुजर रहा था. वहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया था. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई थी. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया.

नालंदा में युवक ने फोड़ा था पटाखा: 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नालंदा के सिलाव में हुए कार्यक्रम में एक युवक के पटाखा फोड़ने की घटना घटी थी. इस मामले में शुभम आदित्य नाम के 32 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया था. दरअसल, नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरफिरे ने पटाखा फोड़ दिया था. उसने नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट दूर मंच के पीछे पटाखा फोड़ा था. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा तत्काल जले हुए पटाखे पर पैर रख दिए जाने के कारण मामूली विस्फोट हुआ था. हालांकि इस दौरान कालीन भी थोड़ी सी जल गई थी.

ये भी पढ़ें: नालंदा में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा.. मची भगदड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.