ETV Bharat / city

22 दिसंबर से 'समाज सुधार यात्रा' पर CM नीतीश, जेडीयू बोली- शराबबंदी को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक - bihar update news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा ( CM Nitish Kumar on Samaj Sudhar Yatra ) पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से करेंगे. मुख्यमंत्री की यह यात्रा 15 जनवरी तक होगी. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:11 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा ( Samaj Sudhar Yatra ) पर निकलने वाले हैं. मोतिहारी से इस बार यात्रा की शुरुआत करेंगे. 15 जनवरी तक मुख्यमंत्री की यात्रा होगी. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि लोगों से संवाद करने में मुख्यमंत्री ने बेंचमार्क स्थापित कर रखा है. चाहे वह जनता के दरबार की बात हो या फिर लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करने का मामला हो.

अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले भी एक दर्जन यात्रा कर चुके हैं और इस बार 13वीं यात्रा में मुख्यमंत्री शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरुकता भी लाएंगे. बिहार जैसे कम राजस्व वाले राज्य में गांधी जी के सपनों को जमीन पर मुख्यमंत्री उतार रहे हैं और महिलाओं के बीच खासकर शराबबंदी को लेकर जागरुकता लाएंगे.

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा

ये भी पढ़ें- शराबबंदी की समीक्षा से CM नीतीश का इनकार, मांझी ने कहा था- लिमिट में शराब पीने की मिले छूट

अभिषेक झा ने कहा कि महिलाओं को तो पहले ही साध चुके हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री ने ही ताकत दी है. मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण का जो मॉडल दिया है, उसके कारण पंचायत में आरक्षण के माध्यम से महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ है. वहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में आरक्षण के साथ हर जगह, चाहे वह पुलिस सेवा हो या अन्य सेवा, महिलाएं नजर आ रही हैं.


यात्रा में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी माहौल बनाने की कोशिश होगी? इस सवाल पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारा पुराना डिमांड है और बिहार के विकास के लिए यह जरूरी है. अभिषेक झा ने कहा कि 'देश के प्रधान बिहार पर भी दे दे ध्यान' हम लोगों की मांग है.

इसे भी पढ़ें- 22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री की 15 जनवरी तक की यात्रा में बिहार के सभी जिलों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे लेकिन इस बार समाज सुधार के नाम से यात्रा होगी, इसलिए यह पहले की यात्राओं से पूरी तरह अलग होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा ( Samaj Sudhar Yatra ) पर निकलने वाले हैं. मोतिहारी से इस बार यात्रा की शुरुआत करेंगे. 15 जनवरी तक मुख्यमंत्री की यात्रा होगी. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि लोगों से संवाद करने में मुख्यमंत्री ने बेंचमार्क स्थापित कर रखा है. चाहे वह जनता के दरबार की बात हो या फिर लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करने का मामला हो.

अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले भी एक दर्जन यात्रा कर चुके हैं और इस बार 13वीं यात्रा में मुख्यमंत्री शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरुकता भी लाएंगे. बिहार जैसे कम राजस्व वाले राज्य में गांधी जी के सपनों को जमीन पर मुख्यमंत्री उतार रहे हैं और महिलाओं के बीच खासकर शराबबंदी को लेकर जागरुकता लाएंगे.

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा

ये भी पढ़ें- शराबबंदी की समीक्षा से CM नीतीश का इनकार, मांझी ने कहा था- लिमिट में शराब पीने की मिले छूट

अभिषेक झा ने कहा कि महिलाओं को तो पहले ही साध चुके हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री ने ही ताकत दी है. मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण का जो मॉडल दिया है, उसके कारण पंचायत में आरक्षण के माध्यम से महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ है. वहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में आरक्षण के साथ हर जगह, चाहे वह पुलिस सेवा हो या अन्य सेवा, महिलाएं नजर आ रही हैं.


यात्रा में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी माहौल बनाने की कोशिश होगी? इस सवाल पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारा पुराना डिमांड है और बिहार के विकास के लिए यह जरूरी है. अभिषेक झा ने कहा कि 'देश के प्रधान बिहार पर भी दे दे ध्यान' हम लोगों की मांग है.

इसे भी पढ़ें- 22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री की 15 जनवरी तक की यात्रा में बिहार के सभी जिलों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे लेकिन इस बार समाज सुधार के नाम से यात्रा होगी, इसलिए यह पहले की यात्राओं से पूरी तरह अलग होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.