पटना: पेगासस जासूसी ( Pegasus Snooping ) मामले पर पूरे देष में बवाल मचा हुआ है. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने भी पेगासस जासूसी मामले पर बड़ा बयान दिया है. पटना में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं, किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है
'ये गलत हैं. यह सब गंदी बात हैं, सब फालतू चीज़ हैं. किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है. मेरे हिसाब से बिल्कुल बेकार बात हैं. नई टेक्नॉलोजी का दुरुपयोग हो रहा है. इसका बुरा असर भी पड़ रहा है. कई जगह लोगों को परेशानी हो रही है. काम करना चाहते हैं, उसमें बाधा आती है. कोई गलत काम करता है तो उस पर शुरू से ही कार्रवाई करने का प्रावधान होता है.'- नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर CM नीतीश- होनी चाहिए फिर से बातचीत, सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं
गौरतलब है कि देश के कई पत्रकारों, राजनेताओं और दूसरे लोगों की जासूसी के मामले को लेकर मानसून सत्र के पहले दिन संसद में जोरदार हंगामा देखने को मिला है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी की जासूसी कराई गई. सरकार ने खुद अपने मंत्रियों को जासूसी की. हमारे सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की भी जासूसी गई है. पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, कई मीडिया समूहों की जासूसी कराई गई. क्या किसी सरकार ने इस तरह का कुकृत्य किया होगा?'
उधर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों को सोमवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले लगाये गए ये आरोप भारतीय लोकतंत्र की छवि को धूमिल करने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत पर CM नीतीश- 'रेट तो बढ़ रहे हैं लेकिन हमलोगों ने कभी गौर नहीं किया'
बता दें कि पेगासस एक पावरफुल स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर है, जो मोबाइल और कंप्यूटर से गोपनीय एवं व्यक्तिगत जानकारियां चुरा लेता है और उसे हैकर्स तक पहुंचाता है. इसे स्पाइवेयर कहा जाता है यानी यह सॉफ्टवेयर आपके फोन के जरिये आपकी जासूसी करता है. इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप का दावा है कि वह इसे दुनिया भर की सरकारों को ही मुहैया कराती है. इससे आईओएस या एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले फोन को हैक किया जा सकता है. फिर यह फोन का डेटा, ई-मेल, कैमरा, कॉल रेकॉर्ड और फोटो समेत हर एक्टिविटी को ट्रेस करता है.