ETV Bharat / city

CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में 50 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए (CM House Employees Tested Corona Positive) गए हैं. इससे पहले आज सुबह प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना संक्रमित मिले थे.

CM आवास में कोरोना विस्फोट
CM आवास में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:30 PM IST

पटना: तीसरी लहर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास ( Bihar CM Nitish Kumar House ) में कोरोना का विस्फोट हुआ है. 3 जनवरी को जनता दरबार में 14 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले थे और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी जांच शुरू की गई. पिछले 3 दिनों में जनता दरबार और मुख्यमंत्री आवास में मिलाकर कुल 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना की (Corona in Bihar) चपेट में एक बार फिर आम से लेकर खास तक आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला

इससे पहले दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले ( Corona Positive Cases In CM House ) हैं. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 50 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हांलाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जांच की गई है. लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी (Nitish Corona Report Negative ) है.

बता दें कि पहली और दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर देखने को मिला था, मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. मुख्यमंत्री के सचिव से लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और दूसरी लहर में 80 से अधिक लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब तीसरी लहर ने भी कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या मुख्यमंत्री आवास में लगातार बढ़ रही है. दोनों मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के पॉजिटिव मिलने के बाद उनके आवास पर भी कोरोना की जांच की जा रही है.

CM नीतीश आवास में कोरोना विस्फोट

वहीं, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री सुनील कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके आवास पर भी जांच की जा रही है. जदयू कार्यालय में भी कोरोना के कई मामले मंगलवार को मिले थे. आज की जांच में अब तक कोई पॉजिटिव नहीं मिला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से सभी विधायक आकर मिले थे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी करते रहे हैं, तो ऐसे में जदयू के कई नेता के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है.

अब तक प्रमुख लोग जो अबतक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं :-

  • अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद
  • तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
  • रेणू देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार
  • अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
  • सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
  • ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
  • जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम
  • संजय गांधी, जदयू एमएलसी

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. तीसरी लहर में हर दिन आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर और आम लोगों के साथ वीआईपी इलाकों में भी कोरोना पांव पसार चुका है. ऐसे में सैनिटाइजेशन का काम भी तेज किया गया है. मुख्यमंत्री आवास और दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों के आवास पर भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 893 नए संक्रमितों की पहचान हुई.

इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2222 हो गया है.प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किए गए. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नए संक्रमितों की पहचान हुई. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 3 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.

प्री स्कूल से लेकर आठवीं तक के स्कूल/शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इन्हें ऑनलाइन ही शिक्षा दी जाएगी. वहीं नवमी से उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई संस्थानों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ की जाएगी. मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम जिम, पार्क एवं उद्यान को जहां बंद कर दिया गया है, वहीं रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों को आधी क्षमता के साथ संचालिक करने की अनुमति दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: तीसरी लहर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास ( Bihar CM Nitish Kumar House ) में कोरोना का विस्फोट हुआ है. 3 जनवरी को जनता दरबार में 14 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले थे और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी जांच शुरू की गई. पिछले 3 दिनों में जनता दरबार और मुख्यमंत्री आवास में मिलाकर कुल 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना की (Corona in Bihar) चपेट में एक बार फिर आम से लेकर खास तक आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला

इससे पहले दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले ( Corona Positive Cases In CM House ) हैं. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 50 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हांलाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जांच की गई है. लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी (Nitish Corona Report Negative ) है.

बता दें कि पहली और दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर देखने को मिला था, मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. मुख्यमंत्री के सचिव से लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और दूसरी लहर में 80 से अधिक लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब तीसरी लहर ने भी कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या मुख्यमंत्री आवास में लगातार बढ़ रही है. दोनों मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के पॉजिटिव मिलने के बाद उनके आवास पर भी कोरोना की जांच की जा रही है.

CM नीतीश आवास में कोरोना विस्फोट

वहीं, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री सुनील कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके आवास पर भी जांच की जा रही है. जदयू कार्यालय में भी कोरोना के कई मामले मंगलवार को मिले थे. आज की जांच में अब तक कोई पॉजिटिव नहीं मिला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से सभी विधायक आकर मिले थे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी करते रहे हैं, तो ऐसे में जदयू के कई नेता के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है.

अब तक प्रमुख लोग जो अबतक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं :-

  • अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद
  • तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
  • रेणू देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार
  • अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
  • सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
  • ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
  • जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम
  • संजय गांधी, जदयू एमएलसी

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. तीसरी लहर में हर दिन आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर और आम लोगों के साथ वीआईपी इलाकों में भी कोरोना पांव पसार चुका है. ऐसे में सैनिटाइजेशन का काम भी तेज किया गया है. मुख्यमंत्री आवास और दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों के आवास पर भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 893 नए संक्रमितों की पहचान हुई.

इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2222 हो गया है.प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किए गए. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नए संक्रमितों की पहचान हुई. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 3 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.

प्री स्कूल से लेकर आठवीं तक के स्कूल/शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इन्हें ऑनलाइन ही शिक्षा दी जाएगी. वहीं नवमी से उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई संस्थानों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ की जाएगी. मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम जिम, पार्क एवं उद्यान को जहां बंद कर दिया गया है, वहीं रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों को आधी क्षमता के साथ संचालिक करने की अनुमति दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.