ETV Bharat / city

विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार ने कहा- ये मेरा नहीं पूरे बिहार का दर्द है - बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Nitish Kumar Demanded Special Status) को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार चाहता है कि हमें स्पेशल स्टेटस मिले, ताकि हमारा तेजी से विकास हो.

विशेष राज्य पर नीतीश का दर्द
विशेष राज्य पर नीतीश का दर्द
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:44 PM IST

पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand of Special Status for Bihar) पर अब जेडीयू ने एक तरीके से मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को एक तरफ जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे पूरा करने की मांग की, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: 'विशेष राज्य का दर्जा देकर बिहार के साथ करें न्याय', ललन सिंह की PM मोदी से गुजारिश

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि विशेष राज्य के दर्जे पर आपका दर्द बार-बार झलकता है, तब इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये दर्द सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि पूरे बिहार का है. हर किसी की मांग है कि बिहार के विकास के लिए हमें विशेष राज्य का दर्जे मिलना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

"हमारा कोई दर्द नहीं है. इ तो जो भी है, सो... आप बिहार के नहीं हैं. ये तो सब का कॉमन चीज है, आपका भी है"- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार

इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय और बिहार में प्रति व्यक्ति आय में बहुत बड़ा अंतर है. हम लोगों ने इतना काम किया, उसके बाद भी जहां देश में प्रति व्यक्ति आय 1,34,432 रुपए है. वहीं, राज्य में प्रति व्यक्ति आय 50,732 रुपए ही है.

सीएम ने कहा कि बिहार क्षेत्रफल के हिसाब से 12वां स्थान है. वहीं, देश में आबादी की बात करें तो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बिहार का तीसरा स्थान है. हम लोगों ने जब काम शुरू किया था, तो उसमें 4.3% प्रजनन दर था, जो अब घटकर 3% हो गया है. हम लोगों ने हर क्षेत्र में काम किया है, लेकिन उसके बावजूद राज्य को विकसित बनाने के लिए विशेष मदद की जरूरत है और इसलिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand of Special Status for Bihar) पर अब जेडीयू ने एक तरीके से मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को एक तरफ जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे पूरा करने की मांग की, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: 'विशेष राज्य का दर्जा देकर बिहार के साथ करें न्याय', ललन सिंह की PM मोदी से गुजारिश

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि विशेष राज्य के दर्जे पर आपका दर्द बार-बार झलकता है, तब इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये दर्द सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि पूरे बिहार का है. हर किसी की मांग है कि बिहार के विकास के लिए हमें विशेष राज्य का दर्जे मिलना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

"हमारा कोई दर्द नहीं है. इ तो जो भी है, सो... आप बिहार के नहीं हैं. ये तो सब का कॉमन चीज है, आपका भी है"- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार

इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय और बिहार में प्रति व्यक्ति आय में बहुत बड़ा अंतर है. हम लोगों ने इतना काम किया, उसके बाद भी जहां देश में प्रति व्यक्ति आय 1,34,432 रुपए है. वहीं, राज्य में प्रति व्यक्ति आय 50,732 रुपए ही है.

सीएम ने कहा कि बिहार क्षेत्रफल के हिसाब से 12वां स्थान है. वहीं, देश में आबादी की बात करें तो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बिहार का तीसरा स्थान है. हम लोगों ने जब काम शुरू किया था, तो उसमें 4.3% प्रजनन दर था, जो अब घटकर 3% हो गया है. हम लोगों ने हर क्षेत्र में काम किया है, लेकिन उसके बावजूद राज्य को विकसित बनाने के लिए विशेष मदद की जरूरत है और इसलिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.