पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक ( CM Nitish Kumar Cabinet Meeting) करेंगे. मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. पहले यह बैठक 4:30 बजे बैठक तय थी. अब कैबिनेट विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया कि शाम 6 बजे यह बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी बिहार सरकार, बोले नीतीश- जल्द होगी सर्वदलीय बैठक
लंबे अरसे बाद मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पिछले कई सप्ताह से मुख्यमंत्री लगातार सचिवालय संवाद में ही कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं.
उससे पहले कोरोना के मामले जब अधिक आ रहे थे, उस समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक ( Bihar Cabinet Meeting Through Video Conferencing ) करते रहे. बाल्मीकि नगर में भी कैबिनेट बैठक करने की चर्चा थी. इसकी पूरी तैयारी भी हो गई थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. अब चर्चा है कि मुख्यमंत्री बिहार दौरे के क्रम में पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार तैयार'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP