पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को वाल्मीकि नगर में संभावित है. इसे लेकर वन विभाग वीटीआर (Valmiki Nagar Tiger Reserve) से जुड़े तमाम जगहों को दुरुस्त करने में लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पहले ही यह घोषणा की थी कि वे जल्द वाल्मीकि नगर में बिहार कैबिनेट की बैठक करेंगे. इसके पहले भी राजधानी पटना के अलावा अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं. वीटीआर में कई महत्वपूर्ण पर्यटन सुविधाओं की शुरुआत भी मुख्यमंत्री करेंगे.
ये भी पढ़ें: UPSC, BPSC की परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को मिलेगी एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
इस बारे में जानकारी के मुताबिक वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में कैबिनेट के तमाम लोगों के ठहरने की व्यवस्था नहीं है. यहां पर इतनी अधिक संख्या में रेस्ट हाउस या गेस्ट हाउस उपलब्ध नहीं है. इसलिए जिला मुख्यालय से लेकर बगहा तक के महत्वपूर्ण गेस्ट हाउसों और होटल भी रिजर्व कराए गए हैं. 23 नवंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक वीटीआर स्थित कन्वेंशन हॉल में होने की संभावना है.
वीटीआर के डायरेक्टर हेमकांत राय ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री वाल्मीकि नगर के अपने दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं. इनमें एक टेंपल टूरिज्म पैकेज है. इसके तहत वन क्षेत्र के तहत आने वाले जटाशंकर मंदिर, कालेश्वर मंदिर और नर देवी मंदिर के साथ काली मंदिर के दर्शन पर्यटक ई रिक्शा के जरिए कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सिटी मैनेजर की बहाली रद्द होने से अभ्यर्थी मायूस, बोले- 'युवाओं के बर्बाद हो रहे भविष्य के लिए CM जिम्मेदार'
इसके लिए वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व फाउंडेशन के तहत छह रिक्शे खरीदे गये हैं. एक रिक्शा पर 4 लोग सवार हो सकते हैं. उन्हें 50 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से किराया देना होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बगहा से वाल्मीकि नगर के लिए ट्रैवलर के जरिए यात्रा की शुरुआत भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं. जिसमें अधिकतम 16 लोग बैठ सकते हैं. इसके लिए उन्हें करीब 1200 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. इस किराये में वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व घूमने के अलावा सुबह के नाश्ते से लेकर चाय और भोजन के अलावा इको पार्क घूमने और बोटिंग चार्ज भी शामिल है. इन तमाम पर्यटक सुविधाओं के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
इसके अलावा वीटीआर स्थित पुराने वाच टावर को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इस पर उच्च शक्ति का नाइट विजन दूरबीन स्थापित किया जा रहा है. इसके जरिए यहां आने वाले पर्यटक वीटीआर से ही धौलागिरि पर्वत और हिमालय की विराट पर्वतमाला का दीदार कर सकेंगे.
इसके पहले भी सीएम नीतीश कुमार दो बार राजगीर में कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं. साल 2009 में और दूसरी बार 2017 में उन्होंने राजगीर में बैठख की थी. सीएम नीतीश कुमार ने 10 फरवरी, 2009 को अपनी विकास यात्रा के तीसरे चरण में बेगूसराय के बरबीघी गांव में कैबिनेट की बैठक की थी. इसके बाद 29 दिसंबर, 2009 को राजगीर में रत्नागिरी पर्वत के शीर्ष पर स्थापित विश्व शांति स्तूप के सभागृह में कैबिनेट की बैठक हुई थी. वहीं, गंगा नदी में कैबिनेट की बैठक 14 जनवरी, 2010 को फ्लोटिंग रेस्तरां पर हुई थी.
ये भी पढ़ें: अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग