पटना: सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बाबरी मस्जिद मामला (Babri Masjid issue) सुलझा लिया गया है. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इधर, इसे लेकर अभी भी देश में सियासत हो रही है. जेएनयू में छात्रों ने बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की मांग (Demand for construction of Babri Masjid) को लेकर प्रदर्शन किया. इस पर भाजपा नेताओं ने तीखे वार किये हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी की कल होगी शादी? रोहिणी का ट्वीट- 'भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है'
भाजपा के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा है कि बाबर एक आक्रांता और लुटेरा था. उसने मंदिरों को लूटा है. उसके नाम पर मस्जिद बनाने की मांग करना गलत है. भाजपा विधायक ने कहा कि जो तथाकथित सेक्युलर और वामपंथी इस मुद्दे को भटकाना चाहते हैं, उन्हें सातों जन्म में कामयाबी हासिल होने वाली नहीं है. अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है और वह होकर रहेगा.
यहां बता दें कि जेएनयू कैंपस में एक नए विवाद की चिंगारी सुलगनी शुरू हो गई है. बाबरी मस्जिद को इंसाफ और उसे दोबारा बनाने की मांग कर जेएनयूएसयू के तरफ से 6 दिसंबर की रात एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया था. 6 दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया था, जिसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यह मांग की गई कि बाबरी मस्जिद को गलत तरीके से तोड़ा गया है. उसे दोबारा से बनाया जाए.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों के टूटे शीशे
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP