पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र की माने तो जनता के बीच जाने के लिए बिहार में मुद्दों की कमी नहीं है. आरजेडी इस बार गरीब, किसान, छात्र, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का राज है, लूट की होड़ मची हुई है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.
इस बार तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री- भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 83 दिनों से मुख्यमंत्री घर से नहीं निकले हैं और डरे-सहमे हैं. ऐसी बिहार सरकार आम जनता को कोरोना वायरस से कैसे बचा पाएगी. विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग जो भी समय निर्धारित करेगा, उसके लिए हम बिल्कुल तैयार हैं. तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने वाली है. साथ ही बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर भी भाई वीरेंद्र ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों की तरह हमारे पास इतने पैसे नहीं है, कि हम डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार करें. हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी और जनता ने निर्णय ले लिया है. इस बार नीतीश कुमार को गद्दी से उतार देना है.
'हम जनता को मालिक समझते हैं'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार की गरीब जनता जानती है कि बिहार सरकार ने उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में नीतीश कुमार के राज्य में बिहार कई दफा शर्मसार हुआ है. लालू-राबड़ी के राज में गरीब अपने हक के लिए नहीं मरता था. सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ कर गरीबों को एक साथ करते थे. साथ ही उनका कहना है कि हम जनता को मालिक समझते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार हमारे पक्ष में वोट डालेगी.