पटना: राजधानी पटना (Patna) की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में आयुष चिकित्सकों (Ayush Practitioners) ने बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आयुष चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) कई बार हम लोगों को आश्वासन भी दे चुके हैं, लेकिन रिक्त पद होने के वाबजूद सरकार बहाली नहीं कर रही है. इनका कहना है कि राज्य के कई आयुर्वेद चिकित्सालयों (Ayurveda Clinic) में डॉक्टरों का पद रिक्त है.
ये भी पढ़ें: आयुष चिकित्सकों का दावा, वायरल फीवर का आयुर्वेद में है सटीक इलाज
प्रदर्शन कर रहे पवन कुमार का कहना है कि हम लोग लगातार सरकार से बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांग नहीं सुन रही है. यही कारण है कि आज सड़क पर उतरकर हम लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है. हम लोग बिहार सरकार के ही कॉलेज से आयुर्वेद की चिकित्सक की पढ़ाई पास की है, बावजूद इसके आज सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो पूरे बिहार में हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
वहीं, डॉ. सुनील कुमार का कहना है कि एक बार सरकार ने 3270 पद के लिए आवेदन मंगवाए थे, बावजूद इसके अभी तक बहाली की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हम लोगों ने पटना के आयुर्वेद कॉलेज से पढ़ाई की है और वहीं से परीक्षा भी पास किया, लेकिन स्नातकोत्तर करने के बावजूद आज भी बहाली पर इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आयुष चिकित्सकों के सहारे नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल, कोविड वार्ड में मरीज परेशान
डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि एलोपैथ और आयुर्वेद में कहीं न कहीं सरकार यहां पर भेद कर रही है. यही कारण है कि जहां एलोपैथ के चिकित्सकों की बहाली संविदा पर लगातार हो रही है, वहीं आयुर्वेद के चिकित्सकों को सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.