पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में असिस्टेंट अभियोग ऑफिसर (Assistant Prosecution Officer) की नियुक्ति के लिए कल होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. बीपीएससी (BPSC) द्वारा ली गई प्रारंभिक के परिणाम को संशोधित करने के हाई कोर्ट निर्देश के अलोक में मुख्य परीक्षा स्थगित की गयी है. सुदीप कुमार दास की याचिका पर जस्टिस सी एस सिंह ने सुनवाई करते हुए बीपीएससी को प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को संशोधित कर प्रकाशित करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: अधिवक्ता ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र- एसी-एसटी वर्ग के अधिवक्ताओं को बनायें जज
बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की बहाली के होने वाली मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था. बीपीएससी ने 553 पदों पर असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की नियुक्ति के लिए 6 फरवरी, 2020 को विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मंगाये थे. याचिकाकर्ताओं ने इसके लिए पिछड़ा और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया. 7 फरवरी 2021 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. 27 अप्रैल 2021 को परिणाम प्रकाशित किया गया था.
उपरोक्त उम्मीदवार अपनी श्रेणी में कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त होने के बाद भी असफल घोषित हुए थे. बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम अंक निर्धारित कर दिया था. जबकि विज्ञापन के मुताबिक मुख्य परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा में 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को लेना था.
ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने पूछा- 'पिछले एक वर्ष में जमीन अधिग्रहण का कितना रुपया भारत सरकार से मिला'
कोर्ट ने विज्ञापन में दिए गए प्रावधान के अनुसार उम्मीदवारों को सफल घोषित करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को संशोधित करने का निर्देश बीपीएससी को दिया था. गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम अंक के आधार पर प्रकाशित परिणाम पर कल से मुख्य परीक्षा होनी थी. अब प्रारम्भिक परीक्षा का संशोधित परिणाम आने के बाद मुख्य परीक्षा का कार्यकम घोषित किया जाएगा.