पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंगलवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की. बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration) में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह मुलाकात की है. कार्यक्रम में राज्यपाल ने भी शिरकत की थी. विधानसभा अध्यक्ष ने आधे घंटे से भी अधिक समय तक राज्यपाल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बोले- आने वाले दिनों में होंगे और भी बड़े कार्यक्रम, रहें तैयार
बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समारोह 21 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. सभी कार्यक्रमों में राज्यपाल उपस्थित थे. पूरे आयोजन में राज्यपाल ने मार्गदर्शन भी दिया था. अब कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद राज्यपाल को विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात कर शिष्टाचार के तहत धन्यवाद दिया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए थे. इसमें राष्ट्रपति ने शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास किया था और बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाया था. साथ ही कार्यक्रम को संबोधित भी किया था.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश से 'बिहारी राष्ट्रपति' सुन मैं गदगद हो गया: राष्ट्रपति
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में बड़े कार्यक्रमों के लिए तैयार होने का निर्देश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने व्यवहार और कार्य से एक उदाहरण पेश करने की सलाह दी. उन्होंने पूरे कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि आने वाले दिनों में और भी बड़े कार्यक्रम होंगे. उसके लिए भी तैयारी करनी है.