पटना: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के 'पुदिना ए हसीना' के जवाब में अरविंद अकेला कल्लू ( Arvind Akela Kallu ) ने 'लेला नेनुआ आ-आ-आ' लेकर आए हैं. यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने में कल्लू के साथ नीलम गिरी और प्रियंका रेवड़ी ( Neelam Giri -Priyanka Rewri ) हैं.
ये भी पढ़ें- खेसारी और अंतरा का भोजपुरी गाना 'क्या बोलेगा जी? बोलबम' रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल
कल्लू नीलम गिरी और प्रियंका रेवड़ी की कातिलाना आदाओं को देख मदहोश हो उठते हैं. इस गाने में तीनों जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. नीलम और प्रियंका की हॉट अदाओं को देख लोग पागल हो जा रहे हैं.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
रिलीज के साथ ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस गाने को 90 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जो गाने की पॉपुलेरिटी को बयां कर रहा है. गाने को अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी ( KT ) ने गाया है. गाने की लिरिक्स यादव राज ने लिखा है जबकि म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. बता दें कि यह गाना 3 जुलाई को रिलीज हुआ था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें- Video: बोल्डनेस से भरा है 'नाच के मलकिनी', शर्टलेस खेसारी दो-दो हसीनाओं संग कर रहे रोमांस
कुछ दिन पहले ही आया था 'पुदिना ए हसीना'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पवन सिंह का 'पुदिना ए हसीना' रिलीज हुआ था. इस भोजपुरी गाने के वीडियो में पवन सिंह ठेले पर पुदीना बेच रहे हैं और इसी बहाने अपने प्रमिका से मिलते हैं. इस गाने को पवन सिंह और माही पर फिल्माया गया है. इस गाने को अनुपमा यादव और पवन सिंह ने गाया है.